Desk: पड़ोसी देश पाकिस्तान में एक महीने से जारी सियासी ड्रामा आज खत्म होने के आसार हैं. PML-N के नेता शहबाज शरीफ को पाकिस्तान का नया प्रधानमंत्री चुन लिया गया है. इससे पहले इमरान की पार्टी PTI के सभी सांसदों ने इस्तीफा दे दिया था और प्रधानमंत्री चुनाव का बहिष्कार कर दिया था.
पाकिस्तान में आज से शहबाज युग की शुरुआत हो गई है. पाकिस्तान की नेशनल असेंबली ने शहबाज शरीफ को प्रधानमंत्री चुन लिया है. शहबाज शरीफ पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की पार्टी पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (PML-N) के अध्यक्ष हैं.
कल तक शहबाज शरीफ पाकिस्तान की नेशनल असेंबली में विपक्ष के नेता थे, लेकिन आज से शहबाज ‘वजीर-ए-आजम’ होंगे. प्रधानमंत्री चुने जाने के बाद आज रात करीब 8 बजे शहबाज शरीफ प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे.
प्रधानमंत्री चुने के बाद शहबाज शरीफ ने सदन को संबोधित किया. इसमें उन्होंने कहा कि पाकिस्तान में पहली बार अविश्वास प्रस्ताव से सरकार गिरी है. उन्होंने कहा कि अगर हम तरक्की करना चाहते हैं तो हमें डेडलॉक की बजाय डायलॉग पर ध्यान देना चाहिए. उन्होंने कहा कि अगर विदेशी साजिश वाली बात में मेरी संलिप्तता का कोई भी सबूत मिलता है तो मैं अल्लाह को गवाह मानते हुए कहता हूं कि मैं इस पद से इस्तीफा दे दूंगा.