नरसिंहपुर गांव में खलिहान में आग लगने से लाखों की संपत्ति जलकर हुई राख, सदमे में किसान

Please Share On

Sheikhpura: बरबीघा नगर परिषद क्षेत्र के नरसिंहपुर गांव में खलिहान में आग लग जाने से लाखों का फसल जलकर राख हो गया. आग लगी कि इस घटना में किसान ओमकार सिंह और आकाशदीप सिंह को काफी नुकसान हुआ है.

घटना के बाद क्षतिपूर्ति का मुआयना करने के लिए किसान सलाहकार महेश मलिक भी गाँव पहुंचे. मामले को लेकर पीड़ित किसानों ने बताया कि अचानक आग की लपटें खलिहान में देखी तो कुछ लोग इस तरह आग पर काबू पाने के लिए दौड़े. लेकिन जब तक लोग आग पर काबू पाते पुरवइया हवा के कारण आग की लपटें इतनी तेज हुई कि देखते-देखते सारा फसल जलकर राख हो गया.



इस घटना में चना, मसूर, मटर, राई, सरसों, गेहूं इत्यादि का फसल जलकर राख हो गया. घटना के बाद किसानों का काफी बुरा हाल हो गया है. मामले को लेकर पंचायत के नवनिर्वाचित मुखिया सिंकू देवी ने अंचलाधिकारी से पीड़ित किसानों को मुआवजा देने का मांग किया है.

Please Share On