Sheikhpura: सरकारी कार्यालयों में भ्रष्टाचार किस कदर व्याप्त है इसका जीता जागता उदाहरण मंगलवार को शेखोपुरसराय नगर पंचायत कार्यालय में देखने को मिला. दरअसल यहां ड्यूटी पर तैनात सरकारी कर्मचारी ने अपनी जगह किसी प्राइवेट आदमी को सरकारी कामकाज निपटाने के लिए कुर्सी पर ही बैठा दिया.
इस बात का खुलासा उस समय हुआ जब स्थानीय मीडिया कर्मी कार्यालय पहुंचकर जांच पड़ताल करने लगे. कैमरे के सामने ही खुद को मृत्युंजय कुमार बताने वाला शख्स ने चौंकाने वाला खुलासा किया. उसने बताया कि असली कर्मचारी किसी काम से शेखपुरा गए हुए हैं. इस दरमियान उसे सरकारी कामकाज निपटाने के लिए तथा कागजातों का निस्तारण के लिए ड्यूटी पर लगाया गया है.
मीडियाकर्मियों ने पूछा कि क्या आप किसी विभाग के सरकारी कर्मी है? तो उसने हंसते हुए जवाब दिया नहीं मैं प्राइवेट आदमी हूं. पता करने पर पाया गया कि शेखोपुर सराय नगर पंचायत का कार्यभार बरबीघा नगर परिषद के कर्मचारी ही संभाल रहे हैं. मंगलवार को किसी पिंटू कुमार नामक कर्मचारी की शेखोपुर से नगर पंचायत कार्यालय में ड्यूटी लगी थी. वह किसी कागजात पर हस्ताक्षर करवाने के लिए मुख्यालय गया हुआ था. लेकिन इस दौरान उसने बिना किसी वरीय पदाधिकारी के परमिशन से एक प्राइवेट आदमी को सरकारी कामकाज निपटाने के लिए सरकारी कुर्सी पर ही बैठा दिया. सरकारी तंत्र में यह व्यवस्था दर्शाता है कि यहां प्रशासनिक व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो चुकी है. सरकारी कर्मचारी अपने घर की दलान की तरह कार्यालय को चला रहे हैं.