Sheikhpura: बरबीघा प्रखंड कार्यालय में संचालित एकमात्र आधार कार्ड सेंटर लगातार बंद रहने से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. प्रखंड मुख्यालय पर आधार सेंटर विगत 10 दिनों से बंद पड़ा हुआ है. जिससे आम जनों को परेशानी हो रही है. ग्रामीण इलाके से कड़ाके की धूप में लोग प्रखंड मुख्यालय पहुंच रहे हैं. लेकिन, आधार कार्ड सेंटर बंद रहने के कारण निराश होकर लौट जा रहे हैं.
लोगों का कहना है कि बिना आधार कार्ड का कोई भी कार्य नहीं हो रहा है. छात्र-छात्राएं इससे ज्यादा परेशान हैं. विद्यालय में आधार कार्ड की मांग हो रही है. लेकिन,आधार कार्ड सेंटर बंद रहने के कारण उनका नामांकन अगले कक्षा में नहीं हो रही है. जिससे छात्रों में भी आक्रोश है. पता करने पर सेंटर के संचालक राम कुमार ने बताया कि जिस कंपनी के जरिए आधार कार्ड सेंटर संचालित हो रहा था उसका लीज अब समाप्त हो चुका है.
कंपनी ने पूरे सिस्टम को अपने वेबसाइट पर से डी-रजिस्टर कर दिया है. नई कंपनी द्वारा लीज लेने के बाद अभी तक आईडी और पासवर्ड निर्गत नहीं किया गया है. हालांकि उन्होंने बताया कि अगले एक सप्ताह के अंदर फिर से आधार कार्ड सेंटर सुचारू रूप से शुरू होने की संभावना है. उन्होंने बरबीघा प्रखंड वासियों से फिलहाल आधार कार्ड से संबंधित किसी भी कार्य के लिए बेवजह परेशान नहीं होने का आग्रह किया है.