Sheikhpura: घाटकुसुम्भा प्रखंड के बेलौनी गांव से दर्जनों लोग शेखपुरा कलेक्ट्रेट पहुंचकर डीएम इनायत खान से मिलकर घर बचाने की गुहार लगाई है. ग्रामीणों का कहना है कि उनके पूर्वज वर्षों से बेलौनी गांव में गैरमजरूआ भूमि पर बने आवास में रह रहे हैं. अब उनके घर को खाली करने की नोटिस तीन -चार बार दी जा चुकी है. सोमवार को लाउडस्पीकर से गांव में घर खाली करने का अनाउंस भी किया गया है. इससे अब ग्रामीणों के बीच घर जाने का भय व्याप्त हो गया है. इसी को देखते हुए वे सभी डीएम से घर बचाए जाने की गुहार लगाने पहुंचे हैं.
ग्रामीणों ने कहा की हद तो यह है कि जिन गैर मजरुआ भूमि पर बसे लोगों को नोटिस दी गई है. उनमें 25 लोग इंदिरा आवास के लाभुक हैं. भूमिहीनों को सरकार जहां आवास देकर छत मुहैया करा रही है. वहीं, बेलौनी गांव में इंदिरा आवास के लाभुकों को घर खाली करने की नोटिस मिलने और माइक से घोषणा किये जाने के बाद गरीबी में जीवन यापन कर रहे मजदूर परिवारों के बीच हडकंप व्याप्त है. उन्हें चिंता सता रही है की आखिर उनका परिवार कहां रहेगा. इधर, डीएम से घर बचाने की गुहार लगाने पहुंचे लोगों ने कहा की दो माह बाद बारिश का मौसम आने वाला है. अगर उनके घर को तोड़ा गया तो उनके परिवार के सामने जीना दूभर हो जायगा.
वहीं, बेलौनी निवासी अरविंद पासवान ने कहा कि 8 मई को उनकी बेटी की शादी है. इधर घर टूटने का खतरा है. अगर घर टूटा तो शादी भी टूटने का खतरा है. इसी तरह का दर्द राजकुमार को भी है जिनके बेटे की शादी 9 मई है. राजेंद्र ठाकुर के बेटे की शादी 13 मई को है तो नागेश्वर पासवान के बेटे की शादी 16 मई को है. पीड़ित ग्रामीणों का कहना है की घर ही नहीं होगा तो उनके बेटे के साथ शादी कौन करेगा.
डीएम के यहां गुहार लगाने पहुंचे लोगों में सुनील कुमार, मुन्ना कुमार, मंटूराम, राज कुमार राम, सुधीर पासवान ,दयानंद पासवान, राजेश्वर पासवान ,राजेंद्र ठाकुर, बाला लखेंद्र, वीरू पासवान सहित कई अन्य लोग शामिल थे.
शेखपुरा से धर्मेंद्र कुमार की रिपोर्ट