साईं पब्लिक स्कूल ओनामा में कोविड-19 टीकाकरण का हुआ आयोजन, संस्थान के अध्यक्ष ने टीकाकरण को बताया महत्वपूर्ण

Please Share On

Sheikhpura: साईं ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस ओनामा के साईं पब्लिक स्कूल में कोविड-19 टीकाकरण अभियान का आयोजन किया गया. इस अवसर पर स्वास्थ्य कर्मियों के द्वारा 12 वर्ष तथा उससे ऊपर के बच्चों को कोविड-19 की सुई दी गई.

स्वास्थ्य कर्मियों ने बताया कि कोविड-19 के प्रभाव से अभी अधिक सतर्क रहने की जरूरत है. उन्होंने बच्चों को सतर्क रहने की हिदायत भी दी, साथ ही उन्होंने यह कहा कि अगली खुराक 28 दिनों के बाद दी जाएगी. इस अवसर पर विद्यालय के कक्षा 4 से लेकर कक्षा 10 तक के विद्यार्थियों ने टीकाकरण में हिस्सा लिया.



टीकाकरण को लेकर उनके मन में एक अलग ही उत्साह देखा गया. इस अवसर पर संस्थान के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, प्राचार्य एवं विद्यालय के शिक्षक कर्मियों की उपस्थिति रही. महानगरों में कोविड-19 के बढ़ते हुए प्रभावों को देखकर यह टीकाकरण काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है. संस्थान के अध्यक्ष ने महामारी के दुष्परिणाम और गंभीरता को बताते हुए सभी का ध्यान उस ओर आकर्षित किया. उन्होंने बताया कि कोरोना से अभी भी हमें बचने की आवश्यकता है.

Please Share On