Sheikhpura: जिलाधिकारी के निर्देश पर जिले के सभी पंचायतों में गुरुवार को आम सभा का आयोजन किया गया. इसी कड़ी में बरबीघा प्रखंड के सामस बुजुर्ग पंचायत में भी आम सभा का आयोजन हुआ.
आम सभा के बारे में जानकारी देते हुए पंचायत की मुखिया बेबी देवी ने बताया कि बैठक में मुख्य रूप से ग्राम पंचायत, पंचायत समिति एवं जिला परिषद स्तर पर उपलब्ध स्वास्थ्य एवं स्वच्छता, स्वच्छ पेयजल, जल संचयन/संरक्षण,विद्युतीकरण,महिला एवं बाल विकास हेतु सरकारी गैर सरकारी प्रयत्न, लैंगिक समानता, सामुदायिक परिसंपत्तियों का रखरखाव स्वयं सहायता समूह में महिलाओं की भूमिका आदि विषयों पर चर्चा किया गया. इनमे से किसी एक योजना को आम सभा में पारित करने के बाद उस पर अगले एक साल तक विशेष रूप से कार्य करने का सहमति बनाना था.
सामस बुजुर्ग पंचायत में शुद्ध पेयजल की उपलब्धता एवं जल संचयन पर अगले एक वर्षों तक विशेष रूप से कार्य करने की सहमति बनाई गई. नवनिर्वाचित मुखिया ने बताया कि हमारे पंचायत में हर घर तक आज भी शुद्ध पेयजल नहीं पहुंच रहा है. नल जल योजना की स्थिति ठीक नहीं होने के कारण यह समस्या पिछले कई वर्षों से बनी हुई है. इसी तरह कुटौत पंचायत में मुखिया साधना देवी के अगुवाई में आयोजित आमसभा में अगले एक वर्षों तक स्वास्थ्य सेवा को पंचायत बेहतर करने का निर्णय लिया गया. विभिन्न पंचायतों में अलग-अलग मुद्दों पर सहमति बनाकर अगले एक वर्षों तक कार्य करने का निर्णय लिया गया. गौरतलब हो कि पंचायत में चुनाव संपन्न होने के बाद यह पहली बैठक आयोजित की गई थी. पंचायती राज पदाधिकारी अमित कुमार ने बताया कि 24 अप्रैल को दूसरी बैठक आयोजित करके भी विभिन्न मुद्दों पर चर्चा किया जाएगा.