बरबीघा में जयंती पर श्रद्धा पूर्वक याद किए गए भीमराव अंबेडकर, बिहार दलित विकास मिशन समिति के सदस्यों ने किया माल्यार्पण

Please Share On

Sheikhpura: भारतीय संविधान के निर्माता और प्रथम कानून मंत्री भारत बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर को 131वीं जयंती पर गुरुवार को श्रद्धापूर्वक याद किया गया. बरबीघा नगर क्षेत्र के अंबेडकर छात्रावास के परिसर में स्थित उनकी आदमकद प्रतिमा पर बिहार दलित विकास मिशन समिति के सदस्यों ने माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया.

मौके पर बिहार दलित विकास मिशन समिति के बरबीघा इकाई के प्रभारी बसंत कुमार,मंटू कुमार, राजेश कुमार पिंटू, पीएलवी मनोज चौधरी, सनोज रजक, रामजन्म चौधरी, बिपिन बिहारी आदि लोग मौजूद थे. मौके पर वसंत कुमार ने कहा कि बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर के कृतित्व और व्यक्तित्व की जितनी भी चर्चा की जाए वह कम होगी. भारत रत्न बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर जी की जयंती के अवसर पर उन्हें सादर नमन है. भारतीय संविधान के जनक, श्रेष्ठ चिंतक, लेखक, वक्ता, विधि विशेषज्ञ एवं उत्कृष्ट कौशल के धनी डॉ. अंबेडकर जी भारतवासियों के लिए प्रेरणास्रोत हैं. उन्होंने अपना पूरा जीवन देश के नाम समर्पित कर दिया था. समानता का अधिकार दिलाने के लिए जीवन भर संघर्ष करते रहे. समाजिक बुराइयों के खिलाफ लगातार संघर्ष करते रहे. समाज में समानता का अधिकार पाने के लिए हमें भी बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के बताए हुए मार्ग पर चलना होगा.



इस मौके पर भाजपा नेता वरुण सिंह, जदयू नेता संतोष कुमार शंकु, निवर्तमान सभापति रौशन कुमार, भाजयुमो जिलाध्यक्ष गौतम कुमार, कुणाल कुमार, अन्य राजनीतिक एवं सामाजिक लोगों ने जयंती पर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण करके नमन किया.

Please Share On