शादी करके बीवी को क्यों भगा देता है बरबीघा का ये शख्स, थाने पहुंची महिला ने किया बड़ा खुलासा

Please Share On

Sheikhpura: बरबीघा प्रखंड के रमजानपुर गांव में गुरुवार को ससुराल वालों ने विवाहिता को मारपीट कर घर से बाहर कर दिया. मामले को लेकर पीड़ित महिला पार्वती देवी के द्वारा ससुराल वालों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने के लिए थाने में आवेदन दिया गया है.

घटना को लेकर उसने बताया कि 12 वर्ष पूर्व उसकी शादी रमजानपुर गांव निवासी रामदेव यादव के पुत्र अरविंद यादव से हुआ था. महिला ने आरोप लगाया कि उसका पति पूर्व में भी दो शादी कर चुका है. मारपीट के कारण ही दोनों पत्नी पहले से ही उसे छोड़कर जा चुकी है. अब मेरे साथ भी पति के साथ साथ भैसुर के द्वारा मारपीट किया जाता है.



महिला लखीसराय जिला के नगर नगर परिषद लखीसराय के विद्यापीठ चौक निवासी शिव कुमार यादव की पुत्री है. उसने बताया कि उसे एक 10 वर्ष का पुत्र भी है. मेरे साथ साथ पुत्र को भी पति ने मारपीट कर घर से बाहर कर दिया है.

वही मामले को लेकर सब इंस्पेक्टर लीलाधर झा ने बताया कि महिला की आवेदन के आधार पर मामले की जांच पड़ताल की जाएगी. प्रथम दृष्टया यह पारिवारिक झगड़ा मालूम पड़ता है. फिर भी अगर महिला के साथ लगातार ससुराल वाले मारपीट की घटना को अंजाम दे रहे हैं तो उनलोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई किया जाएगा.

Please Share On