गोड्डी गांव में नवनिर्वाचित मुखिया ने क्रिकेट टूर्नामेंट का किया उद्घाटन, पहले मैच में गोड्डी ने केनार को हराया

Please Share On

Sheikhpura: बरबीघा प्रखंड के गोड्डी गांव में आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट का गुरुवार को पंचायत के मुखिया साधना देवी के द्वारा फीता काटकर उद्घाटन किया गया. टूर्नामेंट के बारे में आयोजक दीनानाथ कुमार, लक्ष्मण कुमार, विकास कुमार तथा नवनित कुमार ने बताया कि कुल 16 टीमें भाग ले रही है. विजेता टीम को ₹3000 का आयोजन की उपविजेता टीम को ₹2000 का पुरस्कार दिया जाएगा.

टूर्नामेंट का उद्घाटन मुकाबला केनार और गोड्डी के टीम के बीच खेला गया. उद्घाटन मुकाबला में गोड्डी की टीम ने केनार को दो विकेट से हराकर जीत लिया. इस अवसर पर मुखिया साधना देवी ने कहा कि खेल के आयोजन से युवाओं में जहां मानसिक और शारीरिक विकास होता है वही भाईचारा को भी बढ़ावा मिलता है. खेल के आयोजन से युवाओं में प्रतिस्पर्धा की भावना जागती है,जो उन्हें उनके मंजिल तक ले जाने में सहायक होती है.



उन्होंने टूर्नामेंट में भाग लेने वाले सभी टीम के खिलाड़ियों को शुभकामनाएं भी दिया. खिलाड़ियों से उन्होंने जीत और हार के गम से परे खेल को खेल की भावना से खेलने का अनुरोध किया. मौके पर समाजसेवी सुधीर कुमार सिंह अमन रंजन सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे.

Please Share On