Barbigha: पूरे बिहार प्रदेश में कई नवनिर्वाचित मुखिया या उसके पति की हत्या का मामला अभी थमा भी नहीं कि शेखपुरा जिले में मुखिया की हत्या की साजिश का मामला ने सनसनी मचा दिया है.दरअसल यह मामला शेखोपुर सराय प्रखंड के वेलांव पंचायत के मुखिया रघुनाथ मांझी से जुड़ा हुआ है. मामले को लेकर नवनिर्वाचित मुखिया रघुनाथ मांझी के द्वारा शुक्रवार को
बरबीघा थाना में कई लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराया गया है.जानकारी के मुताबिक 4 अप्रैल को मुखिया के व्हाट्सएप पर जान से मारने संबंधित एक ऑडियो किसी के द्वारा भेजा गया. पहले तो मुखिया ने इसे नजरअंदाज कर दिया लेकिन जब ऑडियो वायरल हुआ तब उन्हें अपनी हत्या की आशंका सताने लगी. ऑडियो में दो लड़के की आपस में बातचीत हो रही है.बातचीत के क्रम में वर्तमान मुखिया रघुनाथ मांझी की हत्या करवाने के लिए पंचायत के पूर्व मुखिया द्वारा पंद्रह लाख सुपारी देने की बात कही जा रही है. मामले को लेकर सोनी राउत के पुत्र राजकुमार, शंकर राम के पुत्र वारीन कुमार अवध बिहारी पांडे के पुत्र सिंटू कुमार उर्फ अभिषेक, धर्मेंद्र राम के पुत्र सनी कुमार तुलसी राम के पुत्र कारू कुमार उर्फ कारा प्रेम सिंह के पुत्र पवन कुमार मुकेश सिंह के पुत्र राजा कुमार को नामजद अभियुक्त बनाया गया है.नामजद सभी आरोपी वेलाव गांव के ही रहने वाले हैं. इसमें मुख्य आरोपी सोनी रावत के पुत्र राजकुमार वायरल ऑडियो में हरियाणा राज्य में एक व्यक्ति की हत्या करने की बात भी कबूल रहा है. वहीं मामले को लेकर प्रभारी थानाध्यक्ष असलम खान ने बताया कि घटना की जांच पड़ताल की जा रही है. ऑडियो के सत्यता की जांच की जाएगी और तब जाकर मामले पर आगे कार्रवाई किया जाएगा. फिलहाल रघुनाथ मांझी की आवेदन पर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर लिया है और जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है.