Desk: बोचहां विधानसभा उपचुनाव का परिणाम सामने आ गया है. चुनाव में राजद ने बड़ी जीत हासिल की. राजद के प्रत्याशी अमर पासवान ने भाजपा की प्रत्याशी बेबी कुमारी को करारी शिकस्त दी है. पहले चरण में पीछड़ने के बाद राजद ने दूसरे चरण से लगातार बढ़त बनायी रखी. पहले चरण को छोड़ बाकी के सभी चरण में राजद ने बढ़त बनायी. इस चुनाव में अमर पासवान ने 48.52 प्रतिशत वोट प्राप्त किया है. 25 वें चरण की गिनती की समाप्ती के बाद राजद के अमर पासवान को 82547 वोट मिले. वहीं भाजपा की बेबी कुमारी को 45889 और वीआईपी की गीता कुमारी को 29276 मत मिले. अमर पासवान ने बेबी कुमार को 36653 मोतों से शिकस्त दी.
बोचहां विधानसभा सीट के लिए 12 अप्रैल को मतदान हुआ था. इस सीट का बिहार की राजनीति में महत्व काफी बढ़ गया है. भाजपा और आरजेडी के साथ ही वीआईपी इसे अपने साख से जोड़ कर देख रही है. कहा यह भी जा रहा है कि बोचहां विधानसभा उपचुनाव के नतीजे से वर्ष 2025 की तस्वीर काफी हद तक साफ हो सकती है.
बोचहां विधानसभा उपचुनाव में राजद की जीत पर पार्टी के नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि बेरोजगारी, महंगाई एवं बदहाल शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि व विधि व्यवस्था से त्रस्त जनता ने डबल इंजन की सरकार तथा अवसरवादी NDA ठगबंधन में शामिल 4 दलों की जनविरोधी नीतियों व अहंकार को अकेले परास्त करने का न्यायप्रिय कार्य किया है.
बोचहां विधानसभा उपचुनाव में जीत के बाद राजद प्रदेश महासचिव अनिल शंकर ने कहा बोचहां में राजद की जीत राजनीति में एक नये युग की शुरूआत है. पुराने घिसे-पिटे तरीके जो चुनाव जीतने के लिए अपनाये जाते थे इसबार सब ध्वस्त हो गये. तेजस्वी जी के नेतृत्व में ब्रह्मर्षि-यादव एकता की एक नयी शुरूआत हुई है और ये जीत उसी विश्वास की है कि सही मायने में विकास होगा और सेकुलर मजबूत होंगें. तेजस्वी जी में भविष्य है बिहार का. बिहार साथ है उनके. जय राजद! जय बोचहां! जय ब्रह्मर्षि।