विधवा पेंशन चालू करवाने के लिए महीनों से ब्लॉक का चक्कर लगा रही महिला, बीडीओ ने कहा- जल्द शुरू होगा पेंशन

Please Share On

Sheikhpura: बरबीघा नगर परिषद क्षेत्र के नसीबचक मोहल्ला निवासी एक विधवा महिला को विधवा पेंशन चालू करवाने के लिए महीनों से कार्यालय का चक्कर लगाना पड़ा है. मामले को लेकर स्वर्गीय कपिल देव की पत्नी आशा देवी ने बताया कि कुछ वर्ष पूर्व उसकी पति की आकस्मिक मृत्यु हो गई थी.

उस समय विधवा पेंशन का लाभ लेने के लिए आवेदन किया था और उन्हें लाभ मिलना शुरू हो गया था. लेकिन लगभग आठ माह पूर्व उनका पेंशन मिलना बंद हो गया. विधवा पेंशन चालू करवाने के लिए महिला लगातार महीनों से बरबीघा प्रखंड कार्यालय का चक्कर लगा रही है. महिला ने बताया कि सभी तरह के कागज विभाग के द्वारा मांगने पर उपलब्ध करवा दिया गया है. इसके बावजूद उनका पेंशन चालू नहीं हो पा रहा है.



वहीं मामले को लेकर प्रखंड विकास पदाधिकारी विनोद कुमार सिंह ने कहा कि जल्द ही महिला की कागजों की जांच पड़ताल कर पेंशन चालू करवाने का प्रयास किया जाएगा.

Please Share On