अब फोर्ड एंडेवर कार से हो रही ‘लाल पानी’ की सप्लाई, कार्तिकेय शर्मा के जाल में फंस गए तस्कर

Please Share On

Sheikhpura: एक तरफ नीतीश सरकार हर हाल में सूबे में शराब तस्करी को रोकने में लगी है वहीं दूसरी तरफ शराब तस्कर एक से एक हथकंडे अपना रहे हैं. एक बार फिर से कार्तिकेय शर्मा के जाबाजों ने फोर्ड एंडेवर कार से शराब ले जा रहे शराब माफिया को दारू के साथ दबोच लिया है.

बरबीघा पुलिस को सूचना मिली थी कि एक वीआईपी कार से शराब की एक बड़ी खेप बरबीघा के रास्ते नालंदा में एंटर करने वाली है. इसके बाद बरबीघा की पेट्रोलिंग टीम ने सामस गांव के पास अपने वाहन को लगाकर वाहन की चेकिंग करने लगी. तभी उधर से एक एंडेवर कार निकली जिसे पुलिस ने रूकवाने की कोशिश की लेकिन कार के ड्राइवर ने पुलिस वाहन को धक्का मारते हुए साइड से अपनी कार निकालनी चाही लेकिन चाक चौबंद पुलिस ने उस वीआईपी कार का पीछा कर उसे पकड़ लिया.



इस घटना के बारे में थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस अधीक्षक की स्पेशल टीम और बरबीघा की पुलिस टीम ने गाड़ी का पीछा करके गाड़ी को नेमदारगंज के आसपास धर दबोचा. जांच के क्रम में गाड़ी के पीछे रखा लगभग 20 कार्टून विदेशी शराब बरामद किया गया. मौके से पुलिस ने दो शराब तस्करों को भी गिरफ्तार किया है. पूछताछ के क्रम में शराब तस्करों ने बताया कि शराब की खेप झारखंड राज्य से नालंदा जिला के सारे गांव ले जाया जा रहा था. पकड़े गए आरोपी की पहचान झारखंड राज्य के रांची निवासी अरविंद कुमार सिंह जबकि हजारीबाग निवासी अजीत कुमार सिंह के रूप में किया गया है. इस में पकड़ा गया आरोपी अरविंद कुमार सिंह का ससुराल नालंदा जिला के सारे गांव में ही है. फिलहाल पुलिस शराब कारोबारियों से पूछताछ करके उसके नेटवर्क को खंगालने में जुट गई है.

Please Share On