मालदह गांव में मेगा स्वास्थ्य शिविर का हुआ आयोजन, सैकड़ों लोगों का विभिन्न प्रकार के रोगों का किया गया इलाज

Please Share On

Sheikhpura: बरबीघा प्रखंड के मालदह गांव के हाई स्कूल परिसर में सोमवार को राज्य स्वास्थ्य समिति बिहार के निर्देशानुसार आजादी के अमृत महोत्सव के तहत मेगा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया. शिविर का उद्घाटन प्रखंड विकास पदाधिकारी भरत कुमार सिंह, पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि सुधीर कुमार, बरबीघा रेफरल अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, वरिष्ठ महिला चिकित्सक स्मिता सिन्हा सहित अन्य लोगों के द्वारा दीप प्रज्वलित करके किया गया.

स्वास्थ्य शिविर को सफल बनाने के लिए चिकित्सा पदाधिकारी, एएनएम, सीएचओ सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मियों को ड्यूटी पर लगाया गया था. शिविर में एक दर्जन से अधिक स्टॉल बनाए गए थे. इस संबंध में अस्पताल के स्वास्थ्य प्रबंधक राजन कुमार ने बताया कि स्वास्थ्य मेला में पुरुष, महिला एवं वरिष्ठ नागरिक निबंधन काउंटर दवा वितरण काउंटर, बीपी, शुगर, वजन इत्यादि की जांच संबंधित काउंटर, आयुष्मान भारत, एड्स, परिवार नियोजन, कुष्ठ, डॉट्स, दंत चिकित्सा, स्त्री रोग विशेषज्ञ कान नाक गला रोग विशेषज्ञ, नेत्र रोग विशेषज्ञ सहित तमाम प्रकार के बीमारियों के इलाइज के लिए अलग-अलग डॉक्टरों की टीम लगाई गई थी.



सुबह 7:00 बजे से शुरू हुआ स्वास्थ्य मेगा शिविर संध्या करीब 3:00 बजे तक चलता रहा. इस दौरान आसपास के दर्जनों गांव के मरीज विभिन्न प्रकार के रोगों का इलाज करवाने के लिए शिविर में पहुंचे थे. शिविर का जायजा लेने के लिए खुद सिविल सर्जन पृथ्वीराज पहुंचे. व्यवस्था पर संतोष जाहिर करते हुए उन्होंने बताया कि इस तरह के मेगा स्वास्थ्य शिविर के आयोजन से एक साथ सब लोगों को विभिन्न प्रकार रोगों का इलाज इसमें करवाने का मौका मिलता है.

इस प्रकार के शिविर ग्रामीण क्षेत्र के लोग काफी लाभान्वित होते हैं. शिविर को सफल बनाने में स्थानीय ग्रामीणों का भी काफी सराहनीय योगदान रहा. बताते चलें कि कोरोना के बाद पहली बार सामुदायिक स्तर पर इतने बड़े स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया है.

Please Share On