पति के अवैध संबंध का विरोध करना महिला को पड़ा भारी, पति ने दिया तलाक

Please Share On

Sheikhpura: जिले में तीन तलाक का एक मामला प्रकाश में आया है. इस संबंध में पीड़ित महिला ने थाने में अपने पति के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन दिया है. लेकिन थानाध्यक्ष ने इस मामले में अनभिज्ञता प्रकट की.

इस संबंध में ग्रामीणों ने बताया गया कि अरियरी प्रखंड के नबीनगर ककरार की 65 वर्षीय बुजुर्ग महिला शहनाज बानो ने अपने पति अहमद मलिक के खिलाफ तीन तलाक दिए जाने को लेकर प्राथमिकी दर्ज करने की गुहार महिला थाना पुलिस से लगाई है. उसने आरोप लगाया कि पति के अवैध संबंधों का विरोध करने पर उसके पति ने उसके साथ मारपीट करते हुए तीन तलाक दे दिया. तीन तलाक देते हुए पति ने उसे बताया कि अब तेरा मेरा पति पत्नी का रिश्ता खत्म हो गया. हम दोनों का रास्ता अलग है. साथ ही उसने उसके पास से रखे बैंक और एटीएम भी छीन लिया.



महिला ने बताया कि उसकी शादी 40 वर्ष पहले अहमद मलिक के साथ हुई थी. उसके चार पुत्र और चार पुत्री है. उसने अपने पति पर अय्याशी का आरोप लगाया. महिला के पति विदेश में नौकरी कर यहां वापस आए परंतु अपने घर के बदले दूसरे जगह ठहर गए. महिला ने बताया कि अभी उसे दो और पुत्री की शादी करनी है. महिला के पति एक जनवरी 2022 को ही विदेश से वापस लौटे परंतु परंतु अय्याशी के चक्कर में वे अपने पत्नी और अविवाहित पुत्री को पूरी तरह भूल गए. इस संबंध में जानकारी प्राप्त करने पर महिला थानाध्यक्ष ने किसी प्रकार के आवेदन प्राप्त होने की जानकारी से इनकार किया.

Please Share On