Sheikhpura: औचक निरीक्षण में पिंजड़ी का प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर बंद पाया गया. इस संबंध में बताते चलें कि आज जिले में विभिन्न पंचायतों में जिला स्तर के अधिकारियों के द्वारा औचक निरीक्षण किया गया था.
इस दौरान पिंजड़ी पंचायत में वरीय उप समाहर्ता डॉ अर्चना कुमारी के द्वारा निरीक्षण किया गया जिसमें हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर स्वास्थ्य उप केंद्र पिंजड़ी बंद पाया गया. ग्रामीणों ने बताया कि अक्सर यहां से स्वास्थ्य कर्मी गायब रहते हैं और डॉक्टर तो आते ही नहीं है.
इस दौरान बिजली गांव में नल जल योजना काफी बड़ा बुरा हाल था ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि 8 दिन से जल आपूर्ति ठप है और लोग पेयजल के लिए परेशान हैं. इस दौरान ग्रामीण कार्य विभाग द्वारा बनाए जा रहे ग्रामीण पथ का भी निरीक्षण किया गया. निरीक्षण के दौरान पाया गया कि सड़क में पीसीसी का कार्य चल रहा था जिसमें गुणवत्ता का ख्याल नहीं रखा जा रहा था.
साथ ही निर्माण स्थल पर कोई भी विभागीय इंजीनियर उपलब्ध नहीं थे. इस दौरान निरीक्षण स्थल से ही ग्रामीण कार्य विभाग के कनीय अभियंता को फटकार लगाई गई तथा उसे निर्माण स्थल पर उपस्थित रहने का निर्देश दिया गया है.