समग्र शिक्षा अभियान के तहत दिव्यांग छात्र छात्राओं को दिया गया ट्राई साइकिल, बड़ी संख्या में बच्चे रहे उपस्थित

Please Share On

Sheikhpura: बरबीघा में समग्र शिक्षा अभियान के तहत दिव्यांग बच्चों के बीच सहायक उपकरण ट्राई साइकिल का वितरण किया गया. विभिन्न विद्यालयों में नामांकित इन बच्चों का मूल्यांकन के बाद यह उपकरण उपलब्ध कराया गया.

सभी के दिव्यांगता के आधार पर उपकरण दिए गए. बरबीघा प्रखंड क्षेत्र के बभनबीघा मध्य विद्यालय के संसाधन कक्ष में बुधवार को 31 बच्चों के बीच ट्राई साइकिल, व्हीलचेयर, श्रवण यंत्र आदि का वितरण किया गया. इस अवसर पर प्रभारी सुनील कुमार एवं मध्य विद्यालय बभनबीघा के प्रधानाध्यापक सहित बड़ी संख्या में बच्चों के माता-पिता भी उपस्थित थे.



समग्र शिक्षा अभियान के द्वारा सहायक उपकरण प्राप्त कर सभी बच्चे उत्साहित दिख रहे थे. इन उपकरण की मदद से बच्चों को स्कूल आने जाने में काफी सहूलियत होगी. साथ ही वह अन्य बच्चों के साथ पठन-पाठन के स्तर को भी ऊंचा कर सकेंगे. इस संबंध में जिला कार्यक्रम पदाधिकारी सुनील कुमार ने बताया कि आगामी 9 मई को इसी तरह का एक वितरण शिविर जिला मुख्यालय शेखपुरा में भी आयोजित किया जाएगा. बुधवार को आयोजित शिविर में छूटे हुए दिव्यांग छात्र छात्राएं 9 मई को भी जिला मुख्यालय में पहुंचकर ट्राई साइकिल प्राप्त कर सकते हैं.

Please Share On