Desk: बिहार में पछुआ हवा के प्रभाव से दो दिनों से हीट वेव का कहर जारी है और लोगों का घरों से निकलना भी दूभर हो गया है. मौसम विभाग ने एक साथ पटना समेत राज्य के बक्सर, पश्चिमी चंपारण, सीवान, बांका और शेखपुरा के लिए हीट वेव को लेकर अलर्ट जारी किया है. मौसम वैज्ञानिकों ने लोगों से अपील भी की है कि इस दौरान दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक घरों से बाहर नहीं निकलें और ज्यादा से ज्यादा तरल पदार्थों का सेवन करें.
जिन जिलों में 27 अप्रैल तक लू को लेकर अलर्ट जारी किया गया है उनमें पटना, शेखपुरा, नालन्दा, जहानाबाद, अरवल, भोजपुर, नवादा, भागलपुर, कैमूर, रोहतास, मुंगेर शामिल हैं यानि इन जिलों में भी अगले 48 घन्टों तक लोगों को कोई राहत नहीं मिलने वाली है. मौसम वैज्ञानिकों की माने तो अधिकतम तापमान में इस दौरान 2 से 4 डिग्री तक उछाल होने की भी सम्भावना है. यानि अधिकतम तापमान 42 डिग्री से 44 डिग्री तक रहने की संभावना है.
उत्तर बिहार की बात करें अभी दो दिनों तक पुरवैया हवा चलेगी जिसकी वजह से तापमान में गिरावट नहीं होगी और हीट वेव का कहर जारी रहेगा. इधर राजधानी पटना में भी दोपहर होते ही ट्रैफिक पर असर देखने को मिल रहा है और सड़कें सूनी हो जाती हैं तो लोग घरों से बाहर नहीं निकलना चाह रहे हैं. भीषण गर्मी की वजह से डायरिया और वायरल इंफेक्शन की भी शिकायतें मिल रही हैं और अस्पतालों में मरीजों की संख्या में इजाफा देखने को मिल रहा है.