मुखिया पति पर लगा गांव की लड़की को बदनाम करने का आरोप, लड़की की मां प्राथमिकी दर्ज करवाने के लिए पहुंची बरबीघा थाना

Please Share On

Sheikhpura: बरबीघा प्रखंड के सर्वा पंचायत अंतर्गत सर्वा गांव में एक महिला के द्वारा पंचायत के मुखिया पति के ऊपर ही अपनी पुत्री को बदनाम करने का सनसनीखेज आरोप लगाया गया है. मामले को लेकर पीड़ित महिला के द्वारा बरबीघा थाना में मुखिया पति विनोद सिंह, गोरेलाल सिंह तथा आलोक कुमार उर्फ कुंदन कुमार के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने के लिए बरबीघा थाना में आवेदन दिया गया है.

घटना के संबंध में पीड़ित महिला ने बताया कि सोमवार को दोपहर में वह खेतों से फसल काट के लौट रही थी. तभी गांव के कुछ लोगों ने महिला को बताया कि तीनों आरोपी महिला की पुत्री के बारे में गांव में धंधा करने का आरोप लगाया जा रहा है. इस बात से महिला विचलित हो उठी और समाज में बदनामी के डर से पूछताछ के लिए मुखिया के दरवाजे पर पहुंची. इस बात से मुखिया पति भड़क उठे और महिला और उसकी पुत्री के साथ धक्का-मुक्की कर के वहां से भगा दिया. मामले को लेकर पीड़ित महिला ने बताया कि इस तरह की अफवाह उड़ाने से भविष्य में उसकी बेटी की विवाह करने में भी काफी परेशानी होगी तथा उन्हें समाज में मुंह छुपा कर जीना पड़ेगा.



मुखिया पति तथा उसके अन्य लोगों के द्वारा गलत अफवाह उड़ाने के कारण महिला को गांव में बहुत ही हीन भावना से देखा जा रहा है. वहीं मामले को लेकर बरबीघा थाना अध्यक्ष ने बताया कि आवेदन के आधार पर मामले की जांच पड़ताल की जाएगी. मामला सत्य पाए जाने पर पुलिस द्वारा उचित कार्रवाई करते हुए महिला को न्याय दिलाने का प्रयास किया जाएगा. वहीं शेखपुरा लाइव के संवाददाता ने जब मुखिया पति से बातचीत की तो उन्होंने बताया कि गांव के ही कुछ लोग महिला को आगे करके मुझे बदनाम करने की साजिश कर रहे है. मुखिया पति ने यह भी कहा कि उनको जान को खतरा है किसी भी वक्त उनपर हमला हो सकता है. हालांकि उन्होंने डीएसपी ऑफिस में जाने की बात कही है और कहा कि डीएसपी साहब से इस मामले में शिकायत करेंगे.

Please Share On