बैकट्ठा गांव की सड़क नहीं बनने दे रहे गोपीचक के लोग, आजादी के इतने सालों बाद आज भी पगडंडी के सहारे करते हैं सफर

Please Share On

Sheikhpura: शेखोपुर सराय स्थानीय नवगठित नगर पंचायत के बैकट्ठा गांव जो आजादी के बाद से ही उक्त गांव तक सड़क जाने को लेकर ग्रामीण लालायित है और इंतजार की घड़ी लंबी होती जा रही है. करीब दो महीना पहले सड़क निर्माण को लेकर बोर्ड लगाया गया है पर गोपीचक के गांव के ग्रामीणों के द्वारा इसमें बाधा पहुंचाया जा रहा है.

इस बाबत जानकारी देते हुए बैकट्ठा गांव निवासी अक्षय यादव, सरवन चौधरी, विजय यादव, कमइंदर राजा समेत अन्य ग्रामीण जानकारी देते हुए कहा कि बैकट्टा मोड़ से बैकट्टा गांव तक रोड बनने को है, जिसकी लंबाई 365 मीटर है और इसके लिए 26906 रुपये की राशि पारित की गई है.



ग्रामीण जानकारी देते हुए कहा कि यह सड़क मार्ग मुख्यमंत्री ग्रामीण सड़क योजना से बनना है और इसी मार्ग को बनाने को लेकर गोपीचक के ग्रामीणों के द्वारा लगातार विरोध किया जा रहा है. जिससे सड़क बनने में देर हो रही है. ग्रामीणों ने बताया कि मौके पर काम करने आए जेसीबी को भी गोपीचक के ग्रामीणों के द्वारा भगा दिया गया है. फिलहाल गांव में सड़क नही बनने से ग्रामीणों में आक्रोश है.

Please Share On