Sheikhpura: जिले के अरियरी प्रखंड अंतर्गत सनैया पंचायत के धनौल मुसहरी टोला के वार्ड नंबर 9 में जिला परिषद फण्ड से नया चापाकल लगाया जा रहा था. लगभग 90 फीट अंदर जाने के बाद राजनीतिक दबाव में चापाकल का काम रोक दिया गया और पीएचईडी के विभाग के कर्मियों के द्वारा चापाकल गाड़ने वाली मशीन पाइप एवं अन्य सामान लेकर चल दिये. जिस कारण से स्थानीय टोला वासियों के सामने पेयजल संकट फिर से गहरा गया है.
ग्रामीणों ने बताया कि मोहल्ले में लगभग 300 दलित परिवार रहते हैं. जिस कारण से काफी समय से पेयजल की समस्या लगातार बनी हुई है. लेकिन जिला परिषद फण्ड से चापाकल का निर्माण होने लगा तो लोगों को थोड़ी राहत मिलने की उम्मीद जगी लेकिन उसके बाद फिर से राजनीति के तहत उसे उखाड़ दिया गया.
इस घटना के बाद बड़ी संख्या में ग्रामीण ने समाहरणालय पहुंचकर जिलाधिकारी इनायत खान को आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है. इस संबंध में जानकारी देते हुए वार्ड सदस्य नवल मांझी ने पंचायत के मुखिया पप्पू चौहान पर आरोप लगाते हुए कहा कि मुखिया के दबाव में आकर पीएचईडी के कर्मियों के द्वारा चापाकल गाड़ने के कार्य को रोक दिया गया जिस कारण से ग्रामीणों में काफी आक्रोश है. उन्होंने बताया कि लगभग 90 फीट तक चापाकल गाड़ा जा चुका था लेकिन राजनीति के तहत मुखिया एवं पूर्व वार्ड सदस्य चंद्र मांझी, सचिव अजय कुमार, सूरज साहू सहित अन्य की मिलीभगत से यह कार्य किया गया है. साथ ही मुख्यमंत्री नल जल योजना के तहत लगाए गए पाइप से भी पानी ढंग से घरों तक नहीं पहुंच पाता जिस कारण से पेयजल की समस्या लगातार बरकरार है.
इस मामले में ग्रामीणों ने विधायक को भी जानकारी दी है. विधायक ने जांच कर कार्रवाई की बात कही है. फिलहाल 90 फीट चापाकल गाड़ने के बाद उसे उखाड़ कर ले जाना किसी राजनीतिक साजिश की ओर इशारा कर रही है.