
Sheikhpura: सदर प्रखंड अंतर्गत कोसुम्भा ओपी क्षेत्र के पथरेटा गांव में भूमि विवाद को लेकर एक पक्ष के लोगों ने 32 वर्षीय पप्पू चौधरी और उसके पिता 60 वर्षीय रामजी चौधरी के ऊपर लाठियो से प्रहार कर बुरी तरह घायल कर दिया. घायल बाप-बेटा को इलाज हेतु सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया.

घायलों में पप्पू चौधरी का सिर बुरी तरह फट गया. इस सम्बन्ध में घायल पप्पू चौधरी ने बताया कि उसका गांव सदर प्रखंड के देवले पंचायत में है. उसके नाम से सरकार द्वारा पक्का आवास बनाने हेतु प्रथम किस्त की राशि उनके बैंक खाता में भेजी गई है. जिस राशि से वह अपनी भूमि में मकान निर्माण हेतु नीव खोदना चाह रहा था. लेकिन उसके चाचा पहले घर के बंटवारा के रूप में हुई बगल की भूमि के बदले पिछवाड़े की भूमि देना चाह रहे है. जबकि तीनो चाचा ने अपने आगे की भूमि में इंदिरा आवास बना चुके है.


इसी विवाद को लेकर उसके तीनो चाचा आग बबूला हो गए और लाठियों से उसे और उसके पिता के साथ मारपीट करने लगे. घटना में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना के संबंध में पीड़ित ने अपने तीनो चाचा में मातो चौधरी, नुनूलाल चौधरी और विजय चौधरी के खिलाफ एक शिकायत स्थानीय नगर थाना पुलिस से की है. पुलिस मामले की छानबीन करने में जुट गई है. जबकि इस विवाद के कारण घायल पप्पू चौधरी के नाम से सरकारी पक्का का निर्माण होना खटाई में पड़ गया है. घटना के बाद दोनो पक्षों के बीच तनाव व्याप्त हो गया है.
