नेमदारगंज में भीषण अगलगी, खलिहान में रखी फसल में लगी आग

Please Share On

Sheikhpura: सदर प्रखंड अंतर्गत हथियावां पुलिस ओपी क्षेत्र के नेमदारगंज गांव स्थित एक खलिहान में  आग लगने से 6 बीघे की फसल जलकर राख हो गई. इस घटना में गांव के किसान रामफल यादव, मुनेश्वर यादव और हरेराम यादव को लगभग एक लाख रुपए की फसल संपत्ति का नुकसान पहुंचा है.

ग्रामीणों ने बताया कि किसी ने बीड़ी या सिगरेट पीकर उसकी तीली को खलिहान में फेंक दिया. जिसके कारण खलिहान में आग लग गई. तेज पछुआ हवा के बीच देखते ही देखते आग की लपटें पूरे खलिहान को अपने आगोश में ले लिया और पूरा खलिहान जलकर राख हो गया.



हालांकि घटना की भनक मिलने के बाद ग्रामीण खलिहान में लगी आग को बुझाने दौड़ पड़े. घटना की सूचना मिलने के बाद अग्निशमन केंद्र शेखपुरा से दमकल दस्ता भी घटना स्थल पर पहुंचा. तब तक खलिहान में रखा गेहूं का सभी बोझा जल चुका था. हालांकि दमकल दस्ता ने आग को बुझाकर दूसरे बगल के खलिहानों में फसलों को जलने से बचा लिया. घटना के पीड़ित किसानों ने जिला प्रशासन से आपदा प्रबंधन कोष से आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने की मांग की गई. पीड़ित किसानों ने कहा कि इस आगलगी की घटना में उनका पूरा मेहनत  राख हो गया. जिसके कारण घर में अनाज भी नहीं रह पाएगा.

Please Share On