30 अप्रैल को दिल्ली से पटना आएंगे लालू यादव, कल AIIMS से किए जाएंगे डिस्चार्ज

Please Share On

Desk: चारा घोटाला में डोरंडा कोषागार से अवैध निकासी मामले में झारखंड हाईकोर्ट के द्वारा जमानत दिए जाने के बाद लालू यादव जल्द पटना आ सकते हैं. पार्टी सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव गुरुवार को दिल्ली के एम्स अस्पताल से डिस्चार्ज हो सकते हैं. जिसके बाद वो 30 अप्रैल की शाम को दिल्ली से पटना आएंगे.

बताया जा रहा है कि एम्स से डिस्चार्ज होने के बाद लालू यादव अपनी बड़ी बेटी और राज्यसभा की सांसद मीसा भारती के दिल्ली स्थित आवास पर जाएंगे. यहां एक-दो दिन रहने के बाद वो 30 अप्रैल को पटना आएंगे.



लालू यादव के पटना आने की खबरों के बीच यहां उनके स्वागत की जबरदस्त तैयारी चल रही है. आरजेडी के नेता और कार्यकर्ता लालू यादव को जमानत मिलने से काफी उत्साहित हैं. हालांकि लालू के आने से पहले ही बिहार की राजनीति गरमा गयी है. बीते 22 अप्रैल को राबड़ी देवी के आवास पर हुए दावत-ए-इफ्तार पार्टी में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के शरीक होने के बाद से बिहार की राजनीति में चर्चा और अटकलों का बाजार गर्म है. हालांकि सीएम नीतीश कुमार और आरजेडी दोनों ने लगाये जा रहे तमाम कयासों पर विराम लगा दिया था. मगर तेज प्रताप यादव ने यह दावा कर सबको चौंका दिया था कि लालू यादव के जेल से बाहर आने के बाद बिहार की राजनीति में बड़ा बदलाव होगा.

Please Share On