बरबीघा में प्रणाम मामू कहकर बुजुर्ग से लूट लिया कैश, चप्पल की रखवाली करते बुजुर्ग ने किया बड़ा खुलासा

Please Share On

Sheikhpura: बरबीघा नगर क्षेत्र में गुरुवार की देर संध्या साइबर ठगों ने एक 65 वर्षीय बुजुर्ग को अपना रिश्तेदार बताते हुए हजारों रुपयों की ठगी कर लिया. ठगी का शिकार हुए बरबीघा के पुरानी शहर मोहल्ला निवासी कृष्ण चौधरी ने बताया कि वह संध्या में अपने पुत्र के दुकान पर से वापस घर जा रहे थे.

इसी क्रम में फैजाबाद रोड में एक अनजान युवक आया और प्रणाम मामू कहके खुद को बुजुर्ग का भांजा बताने लगा. पहले तो बुजुर्गों ने पहचानने से इंकार कर दिया लेकिन युवक द्वारा बार-बार मामू कहने पर वह झांसे में आ गए. बुजुर्ग को भरोसा में लेने के बाद युवक ने हाथ में लिया हुआ एक चप्पल का डब्बा और किसी दूसरे की मोटरसाइकिल को अपना बताते हुए बुजुर्ग से उसे थोड़ी देर देखभाल करने के लिए कहा. इसके बाद पैसों की कमी का बहाना बनाकर बुजुर्ग से ₹4000 मांग लिया.



बुजुर्ग घंटो तक उस अनजान युवक की लौटने की आस में सड़क के किनारे हाथों में चप्पल का डब्बा लेकर बैठे रहे. जब काफी समय बीत जाने के बाद भी युवक नहीं लौटा तब उन्हें ठगे जाने का एहसास हुआ. हालात इस घटना को लेकर किसी प्रकार की कोई शिकायत स्थानीय थाना में दर्ज नहीं कराया गया है.वही यह घटना बरबीघा शहर में चर्चा का विषय बना हुआ है.

Please Share On