Barbigha:-बरबीघा नगर परिषद क्षेत्र के माउर ग्राम के राघव परिवार के द्वारा हर साल गांव के मेधावी छात्रों को सम्मानित करने का निर्णय लिया गया है.इसकी शुरुआत शनिवार को गांव के विद्यालय में एक समारोह आयोजित करके किया गया. स्वर्गीय चंद्र भूषण प्रसाद सिंह की स्मृति में मैट्रिक परीक्षा में पूरे गांव में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले विनीत विनायक को ₹15000 जबकि दूसरा स्थान प्राप्त करने वाले रिशु कुमार को ₹10000 का नगद पुरस्कार दिया गया.इस संबंध में परिवार के सदस्य तथा
सीआरपीएफ से रिटायर्ड डीआईजी नीरज कुमार ने बताया कि स्वर्गीय चंद्र भूषण प्रसाद सिंह जी की इच्छा अनुसार मरणोपरांत उनके अंगों को भी दान कर दिया गया था.पिछले साल अक्टूबर में उनकी मृत्यु हुई होने के बाद दधिचि देहदान समिति ने गाँव पहुंचकर अंगदान की प्रक्रिया पूरी की थी.हालांकि सुविधाएं ना होने की वजह से संपूर्ण देह दान की प्रक्रिया पूर्ण ना होकर सिर्फ आंख दान की प्रक्रिया पूरी हो पाई थी. उनकी दूसरी इच्छा थी कि गांव के मेधावी छात्रों को हर साल छात्रवृत्ति दिया जाए.इसकी शुरुआत भी इसी साल मैट्रिक परीक्षा से किया गया जिसके बाद यह अनवरत जारी रहेगा.बताते चलें कि राघव परिवार हमेशा से सामाजिक कार्यों में गांव ही नहीं आसपास के क्षेत्र में भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लेता रहा है. मेधावी छात्र सम्मान समारोह में राघव परिवार से किशोरी प्रसाद सिंह, मनोज कुमार, राजीव कुमार, मंजू कुमारी, रामाशीष राय, शैलेश कुमार सिंह सहित पूर्व वार्ड पार्षद प्रसून कुमार भल्ला विद्यालय के प्रधानाध्यापक सुजीत कुमार सहित अन्य लोग उपस्थित थे.