पहला हैंडबॉल प्रीमियर लीग के खिताब पर बिहार टाइगर की टीम ने जमाया कब्जा, फाइनल मुकाबले में बिहार केसरी के मुंह से छीनी विजेता की ट्रॉफी

Please Share On

Sheikhpura: जिले के बरबीघा प्रखंड के एसकेआर कॉलेज के ग्राउंड में बिहार का पहला हैंडबॉल प्रीमियर लीग का हुआ भव्य समापन रविवार की रात्रि हो गया. बिहार हैंडबॉल संघ एवं जिला हैंडबॉल संघ शेखपुरा के संयुक्त निर्देशन में बरबीघा में  बिहार हैंडबॉल प्रीमीयर लीग का आयोजन किया गया था.

फाइनल मुकाबला बिहार केसरी और बिहार टाइगर के बीच खेला गया. जिसमें बिहार टाइगर ने बिहार केसरी को 20-17 से पराजित विजेता बनने का गौरव प्राप्त किया. हैंडबॉल संघ के चेयरमैन सच्चिदानंद राय की तरफ से विजेता टीम को 11000 तथा उपविजेता टीम को 5000 नगद नगद राशि प्रदान किया गया. फाइनल मुकाबला में मुख्य अतिथि के रुप में पधारे नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ राकेश कुमार डिवाइन लाइट पब्लिक स्कूल के प्राचार्य सुधांशु शेखर एवम समाजसेवी कुणाल कुमार ने संयुक्त रूप से विजेता एवं उपविजेता टीम को ट्रॉफी प्रदान किया.



इस अवसर पर बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के राज्य कार्यकारिणी सदस्य राजीव कुमार, हैंडबॉल संघ के महासचिव ब्रजकिशोर शर्मा रग्बी फुटबॉल के अध्यक्ष माधवी कुमारी, शेखपुरा जिला हैंडबॉल संघ के आचार्य गोपाल जी, जहानाबाद जिला हैंडबॉल संघ के सचिव आलोक कुमार, शेखपुरा जिला हैंडबॉल संघ के अध्यक्ष विशाल, एबीवीपी के रोहित कुमार सहित दर्जनों की संख्या में लोग उपस्थित रहे. मंच संचालन हैंडबॉल संघ के संरक्षक गणनायक मिश्रा ने किया.

आगे आचार्य गोपाल जी ने बताया कि बेहतरीन प्रदर्शन के लिए बेस्ट प्लेयर का पुरस्कार बिहार केसरी टीम के इंद्रजीत कुमार को मिला वहीं बेस्ट गोलकीपर का पुरस्कार बिहार टाइगर टीम के प्रदीप कुमार को मिला. मैच के तकनीकी पदाधिकारी के रूप में (मैच रेफरी) मोहम्मद सरफराज  (झारखंड), राजू ठाकुर (उड़ीसा ), चंदन कुमार (पटना), रितेश कुमार (सारण), रामप्रवेश कुमार (बेगूसराय), एम डी इमरान (पटना) आदि उपस्थित थे.

Please Share On