*बेलगाम ट्रक ने बरबीघा में शिक्षिका और 2 स्कूली बच्चों को ठोका.. गंभीर रूप से हुए घायल अस्पताल में कराया गया भर्ती*

Please Share On

Barbigha:-जिलेभर में दुर्घटनाओं का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है. इसी कड़ी में बरबीघा नगर क्षेत्र के एसकेआर कॉलेज के पास बेलगाम ट्रक ने स्कूल छोड़ने के लिए स्कूटी पर दो बच्चों को लेकर जा रहे शिक्षकों को ठोक दिया. इस घटना में तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें रेफरल अस्पताल बरबीघा में भर्ती कराया गया है. घटना के बाद एक आमानवीय रूप भी लोगों का देखने को मिला. जब बच्चों को सड़क पर तड़पते देख उसे अस्पताल ले जाने की बजाय लोग फोटो और वीडियो बनाते

रहे.हालांकि उसी समय अपने बच्चे को स्कूल से छोड़कर लौट रहे समाजसेवी मुकेश कुमार उर्फ चिंटू सिंह के द्वारा तुरंत बच्चे और घायल महिला को रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उनका इलाज किया जा रहा है. बच्चे की पहचान नालंदा जिले के बिंद थाना क्षेत्र अंतर्गत लोदीपुर गांव निवासी श्रीनिवास के पुत्र 5 वर्षीय पीयूष राज और कुश राज के रूप में किया गया है. जानकारी के मुताबिक बच्चों की मां दोनों को बरबीघा में कॉलेज के पास ही एक किराए के मकान में लेकर रहती है. प्रत्येक दिन खुद बच्चों को छोड़ने के लिए विकास इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल जाती थी.बुधवार की सुबह देरी हो जाने के कारण उसने अपनी शिक्षिका मकान मालकिन अनीता देवी के साथ बच्चों को स्कूटी पर बैठाकर स्कूल भेज दिया. अनीता देवी सर्वा मध्य विद्यालय में शिक्षिका के पद पर कार्यरत है. बच्चों को स्कूटी पर बैठाकर मुख्य सड़क पर पहुंचने के थोड़ी देर बाद ही पीछे से जा रहे बेलगाम ट्रक ने टक्कर मार दिया. घटना में घायल सभी लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.हालांकि सभी की हालत खतरे से बाहर बताई गई है. फिलहाल पुलिस ने ट्रक को जप्त कर  आगे की कार्यवाही में जुट गई है. गौरतलब हो कि कल भी बरबीघा शेखपुरा रोड में एक बाइक सड़क दुर्घटना में मिर्जापुर गांव निवासी एक युवक की मौत हो गई थी.



Please Share On