Shekhopursaray:-शेखपुरा जिला के पूर्व राजद जिला अध्यक्ष तथा शेखोपुर सराय प्रखंड के नीमी गांव निवासी समाजसेवी साधु शरण सिंह की बुधवार को अचानक दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया. उनके निधन की खबर सुनते ही राजनीतिक गलियारे में शोक की लहर दौड़ गई. उनके शुभचिंतकों और परिचितों के द्वारा सोशल मीडिया पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की गई. जानकारी के
मुताबिक 65 वर्ष के साधु शरण सिंह पिछले कुछ वर्षों से मधुमेह रोग से पीड़ित चल रहे थे. मंगलवार को भी उनको दिल का दौरा पड़ा था लेकिन तब डॉक्टर के पास ले जाने के बाद दवाई देने के उपरांत ठीक हो गई थी. लेकिन बुधवार को फिर अचानक दिल का दौरा पड़ा और जब तक परिजन उन्हें हॉस्पिटल ले जाते तब तक रास्ते में ही उनकी मृत्यु हो गई. बताते चलें कि राजद के जिला अध्यक्ष रह चुके साधु शरण सिंह पार्टी छोड़ने के बाद पहले लोजपा में और बाद में जदयू से जुड़े गए थे. उनके राजनीतिक कौशल और मजबूत पकड़ का हर कोई कायल था. उनके आकस्मिक निधन की खबर सुनते ही बरबीघा के वर्तमान जदयू विधायक सुदर्शन कुमार तुरंत पटना के लिए रवाना हो गए. पटना में पीड़ित परिवार से मिलकर उन्हें सांत्वना दिया एवं गहरी शोक संवेदना प्रकट किया.उन्होंने कहा कि उन्होंने अपना एक गार्जियन शुभचिंतक तथा मार्गदर्शक खो दिया है.उनके जाने से हमारे राजनीतिक जीवन में जो खालीपन हुआ है शायद उसे जीवन भरा नहीं जा सकता. विधायक सुदर्शन कुमार के अलावा जदयू के पूर्व जिला अध्यक्ष अंजनी कुमार,संतोष कुमार शंकु, साईं कॉलेज ऑफ इंस्टिट्यूशन के अध्यक्ष अंजेश कुमार, राजद जिलाध्यक्ष संजय सिंह, आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष धर्मउदय कुमार, सहित बड़ी संख्या में लोगों ने गहरी शोक संवेदना प्रकट किया.