*तीस दिवसीय सिलाई कढ़ाई प्रशिक्षण शिविर का हुआ उद्घाटन..मुख्य अतिथि डॉ पूनम शर्मा ने फीता काटकर किया उद्घाटन*

Please Share On

Barbigha:-राष्ट्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड) कौशल विकास कार्यक्रम के तहत नाबार्ड सहयोगी संगठन आधारशिला फाउंडेशन द्वारा 30 दिवसीय नि:शुल्क सिलाई कढ़ाई प्रशिक्षण प्रारंभ हुआ. सदर प्रखंड अंतर्गत मेंहुस गांव में संचालित साझा कलेक्शन प्राइवेट लिमिटेड के प्रांगण में आयोजित समारोह का उद्घाटन मुख्य अतिथि डॉ पूनम शर्मा एवं जिला परिषद अध्यक्षा निर्मला कुमारी के द्वारा फीता काटकर किया गया.मेहुस गांव निवासी में राम राघव द्वारा

महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए यह पहल शुरू किया गया है. राघव कुमार ने बताया कि 25 महिलाओं को 30 दिवसीय प्रशिक्षण हेतु नाबार्ड बैंक के तरफ से ₹170000 की राशि आवंटित की गई है. प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद महिलाएं खुद को आत्मनिर्भर बनाकर रोजगार का लाभ उठाने के योग्य हो जाएंगी. प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य महिलाओं को रोजगार से जोड़कर आर्थिक रुप से मजबूत बनाना है. उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण प्राप्त करने वाली सभी महिलाओं को साझा कलेक्शन प्राइवेट लिमिटेड नामक कपड़ा बनाने वाली कंपनी में नौकरी दिया जाएगा.महिलाएं कंपनी में नौकरी करके ₹6000 तक प्रति महीना कमा सकती है. गौरतलब हो कि यह कंपनी भी राम राघव के दौरान उक्त गांव में ही संचालित किया जा रहा है.वही इस अवसर पर मुख्य अतिथि डॉक्टर पूनम शर्मा ने बताया कि आजादी के अमृत महोत्सव पर चल रहे समाजिक सुरक्षा के तहत शेखपुरा जिला को केन्द्र ने आकांक्षित जिला के रूप में चयनित किया है.प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी हमेशा महिलाओं के प्रति संवेदनशील रहते हुए महिला को भारत के निर्माण मे सहयोगी मानते है. इसी को देखते हुए पूरे देश भर में महिलाओं को भी आर्थिक रूप से मजबूत बनाने के लिए प्रधानमंत्री द्वारा तरह-तरह के कार्यक्रम महिलाओं के लिए चलाए जा रहे हैं. इस अवसर पर मुखिया जयराम समाजवादी नेता शिवकुमार, संजीव कुमार, चन्दन कुमार, शेखपुरा तथा नालंदा जिला नाबार्ड बैंक के डीडीएम अमृत कुमार बरनवाल, केनरा बैंक के एलडीएम शांति भूषण, शेखपुरा डाक अधीक्षक नीरज कुमार उद्योग विभाग शेखपुरा के जीएम सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे.



Please Share On