*बरबीघा के युवक की आसामयिक मौत के बाद पीड़ित परिजन से मिले सांसद चंदन सिंह*

Please Share On

Barbigha:बरबीघा नगर क्षेत्र के माउर ग्राम निवासी सुबोध सिंह के 22 वर्षीय पुत्र अंकित कुमार की आसामयिक मौत के बाद पीड़ित परिजनों से मिलने के लिए गुरुवार को सांसद चंदन सिंह मृतक के घर पहुंचे.इस अवसर पर उन्होंने कहा कि समाज ने एक और होनहार युवक को खो दिया है. किसी भी माता-पिता के लिए जवान बेटे की मौत जीवन का सबसे दुखदाई पल होता है.मेरी पूरी संवेदनाए पीड़ित परिवार के साथ है.

मैं भगवान से मृतक की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करता हूं. गौरतलब हो कि बरबीघा के मीनाक्षी होटल के मालिक तथा माउर ग्राम निवासी सुबोध सिंह के पुत्र अंकित कुमार ने दिल्ली में आत्महत्या कर दिया था. 26 अप्रैल को उसकी लाश दिल्ली स्थित फ्लैट में पाई गई थी. युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया था.हालांकि माता पिता ने इस संबंध में स्थानीय थाना में किसी प्रकार की प्राथमिकी दर्ज नहीं कराई थी. इस वजह से युवक द्वारा आत्महत्या के कारणों का अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है. युवक की आत्महत्या वाली खबर ने परिवार के साथ साथ पूरे गांव को झकझोर कर रख दिया था. इस मौके पर पिंजरी पंचायत के मुखिया पति अजीत कुमार छोटू, समाजसेवी मुकेश कुमार उर्फ चिंटू सिंह, प्रसून कुमार भल्ला, रजनीश कुमार,मिंकू कुमार सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे.



Please Share On