Sheikhpura: बरबीघा प्रखंड के तेउस गांव में स्थित कृष्ण मोहन प्यारे सिंह उच्च विद्यालय में गुरुवार से नए सत्र में नामांकित नवम कक्षा के छात्र-छात्राओं का पठन-पाठन का कार्य विधिवत शुरू हो गया. इससे पूर्व समारोह आयोजित करके विद्यालय में प्रवेश पाने वाले सभी छात्र छात्राओं से शिक्षकों ने परिचय प्राप्त किया.
इस अवसर पर पंचायत के नवनिर्वाचित मुखिया सिंकू देवी, उप मुखिया सदानंद सिंह विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्य रूपेश कुमार राजू विद्यालय के प्रधानाध्यापक ललित कुमार के लिए सहित विद्यालय के सभी शिक्षक उपस्थित थे. विद्यालय के प्रधानाध्यापक ने सभी ने छात्र छात्राओं को अनुशासन का पाठ पढ़ाते हुए नियमित रूप से विद्यालय आने का निर्देश दिया.
उन्होंने कहा कि विद्यालय में नियमित रूप से कक्षाएं संचालित होती है. अगर छात्र-छात्राएं नियमित रूप से वर्ग करेंगे तो उन लोगों को अन्य जगहों पर ट्यूशन इत्यादि पढ़ने की आवश्यकता भी नहीं पड़ेगी. विद्यालय में हमेशा अनुशासन कक्षाएं संचालित होती है. वही इस अवसर पर मुखिया ने कहा अगर विद्यार्थी पूरी लगन और मेहनत के साथ मन लगाकर पढ़ाई करेंगे उन्हें सफलता अवश्य मिलेगी. उन्होंने सभी नामांकित छात्र छात्राओं को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए कड़ी मेहनत से पढ़ाई कर अपने लक्ष्य को हासिल करने का निर्देश दिया.