नहीं रहे हुलासगंज मठ के बड़े स्वामी पूज्य गुरुदेव स्वामी श्री रंगरामानुजाचार्य जी महाराज, श्रद्धालुओं में दौड़ी शोक की लहर

Please Share On

Desk: संत शिरोमणि, वैष्णव कुलभूषण श्री श्री 1008 अनंत विभूषित, धर्म और ज्ञान के साक्षात प्रतिमूर्ति पूज्य गुरुदेव स्वामी श्री रंगरामानुजाचार्य जी महाराज का आज निधन हो गया है. उनके निधन से भक्तों के बीच शोक की लहर दौड़ गयी है. उनके निधन के बाद भक्तों ने कहा की भारत के एक आध्यात्मिक युग का आज अंत हो गया है.

आध्यात्मिक जगत में बिहार के गौरव, संत शिरोमणि, बैष्णव कुलभूषण श्री श्री 1008 अनंत विभूषित रंग रामानुजाचार्य जी महाराज ( हुलासगंज मठ के बड़े स्वामी) का  स्वर्गवास होना आध्यात्मिक व सामाजिक युग के लिए अत्यंत दुखद खबर है. श्रद्धालुओं ने उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी है.



गौरतलब है की रंगरामानुजचार्य जी महाराज को सनातन धर्म को लेकर विद्वता प्राप्त थी. धर्म के कई विषयों पर वे खुलकर अपने विचार भक्तों के बीच साझा करते थे. यहीं वजह थी की देश में लाखों की संख्या में उनके भक्त थे. आज उन सबके बीच उनके निधन की खबर से मायूसी छा गयी है. पटना के हैरिसन हॉस्पिटल में आज उन्होंने अंतिम साँस ली. जहाँ कई लोगों ने जाकर उनके पार्थिव शरीर के दर्शन किये.

Please Share On