*समग्र विकास संस्थान के संचालक तथा युवा समाजसेवी कुंदन कुमार और ग्रामीणों की पहल पर बदल गया रेलवे स्टेशन का नाम*

Please Share On

Sheikhpura:-अगर किसी भी काम के लिए सच्चे दिल से और पूरी लगन के साथ प्रयास किया जाए तो वह काम निश्चित तौर पर सफल होता है.इस बात को बरबीघा प्रखंड के सर्वा पंचायत के युवा समाजसेवी तथा समग्र विकास संस्था के संयोजक कुंदन ने साबित कर दिखाया.दरअसल नवनिर्मित दनियावां- बिहारशरीफ-शेखपुरा मुख्य रेलखंड पर स्थित सर्वा रेलवे स्टेशन का नाम रेलवे ने गलती से

सरसा रेलवे स्टेशन कर दिया था. इस बात को लेकर कुंदन कुमार ने ग्रामीणों के साथ मिलकर स्टेशन का मूल नाम रखने को लेकर रेलवे को चिट्ठी लिखी थी. आखिरकार ग्रामीणों और कुंदन कुमार का प्रयास सफल हुआ. सोमवार को रेल विकास निगम लिमिटेड पटना की अतिरिक्त महाप्रबंधक ने पत्र जारी करते हुए सरसा रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर सर्वा रेलवे स्टेशन करने घोषणा कर दिया. महाप्रबंधक के पत्र जारी करने के संबंध में कुंदन कुमार ने बताया कि मेरे द्वारा इस बात को लेकर कड़ी आपत्ति दर्ज कराई गई थी. कुंदन कुमार के पत्र के आलोक में भारतीय रेलवे ने महाप्रबंधक से इस संबंध में जवाब मांगा था. भौगोलिक रूप से सरसा नाम का कोई जगह नहीं होने के कारण महाप्रबंधक को आखिरकार अपना फैसला बदलना पड़ा और सरसा रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर अब सर्वा रेलवे स्टेशन हो गया. महाप्रबंधक से मिली जानकारी के अनुसार मानवीय भूल बस रेलवे स्टेशन का नाम गलत पड़ गया था. वही सुधार होने के बाद ग्रामीणों में इस बात को लेकर काफी खुशी देखी जा रही है.सर्वा गांव के ग्रामीणों के साथ साथ जिले भर के लोगों की नजरें अब जल्द से जल्द इस नवनिर्मित रेलखंड पर ट्रेनों के सरपट दौड़ने का इंतजार कर रही है.



Please Share On