बरबीघा:- बरबीघा में पिछले एक सप्ताह के अंदर लगातार हुई दुर्घटनाओं ने शहरवासियों को पूरी तरह झकझोर दिया है. खासकर बरबीघा शेखपुरा रोड में मिर्जापुर मोड़ तक और नगर क्षेत्र के गंगटी मोड़ के पास लगातार हो रही दुर्घटना अब चिंता का विषय बन चुकी है.एक सप्ताह के अंदर सड़क दुर्घटनाओं में पांच लोग अपनी जान गंवा चुके हैं, जबकि कई अन्य लोग जिंदगी और मौत से जूझ रहे
हैं.बरबीघा शेखपुरा रोड में दुर्घटनाओं का मुख्य बाजार तेज रफ्तार ट्रकों का परिचालन माना जा रहा है.वही कुछ लोग शादी और विवाह का सीजन होने के कारण सड़कों पर अत्यधिक चलती भीड़ जबकि कुछ अन्य लोग ताड़ी या शराब पीकर गाड़ी चलाने का भी कारण मान रहे हैं.वही गंगटी मोड़ पर लगातार हो रही सड़क दुर्घटना का मूल कारण वहां पर स्पीड ब्रेकर या फिर उचित ट्रैफिक व्यवस्था का ना होना माना जा रहा है. दरअसल इस मोड़ पर ही चौराहा स्थित है.राष्ट्रीय राजमार्ग पर सरपट दौड़ती गाड़ियों के बीच मेहूस से बरबीघा की तरफ दर्जनों गांव के ग्रामीण सड़क मार्ग से जान जोखिम में डालकर रोज पार होते हैं. इसी दौरान ट्रक ड्राइवर अक्सर असंतुलित होकर छोटी गाड़ियों को निशाना बना लेते हैं. इसी तरह की घटनाएं बरबीघा नगर क्षेत्र के ही श्री बाबू चौक के पास लगातार हो रही थी. लेकिन जब से श्री बाबू चौक के चारों तरफ ब्रेकर दिया गया तब से दुर्घटनाओं में बहुत कमी देखने को मिली है.गंगटी मोड़ के आसपास रहने वाले लोग भी उक्त जगह पर प्रशासन से लगातार अब ब्रेकर की मांग उठा रहे हैं. ताकि सड़क दुर्घटनाओं में काफी हद तक कमी लाई जा सके. आप लोग भी अपनी अपनी राय कमेंट में जरूर दें कि दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए क्या किया जा सकता है.