*मदर्स डे पर डिवाइन लाइट पब्लिक स्कूल में पेंटिंग प्रतियोगिता हुई आयोजित*

Please Share On

बरबीघा:- मां के बारे में कहा जाता है ‘मातृ देवो भव’ अर्थात उस माँ के अनुग्रह का वर्णन स्वयं शेष भी सहस्र मुख से नहीं कर सकते जो जीवन भर अपने संतान के सुख की कामना में अपना सर्वस्व समर्पित कर देती है.किसी कवि ने भी कहा है अबला जीवन हाय तुम्हारी यही कहानी आँचल में दूध और आँखों में पानी. इन्हीं सब बातों को अंगीकार करते हुए बरबीघा के प्रसिद्ध शिक्षण संस्थान डिवाइन लाइट पब्लिक स्कूल में ‘मदर्स डे’ के

अवसर पर बच्चों के बीच एक पेंटिंग प्रतियोगिता आयोजित किया गया. प्रतियोगिता में बच्चों ने माँ की महिमा और उसके विविध स्वरूपों का बेहद सजीव चित्रण किया. सीनियर और जूनियर दो कैटेगरी में बंटे छात्र-छात्राओं ने अपनी उत्कृष्ट कलाकृति के माध्यम से माँ की महिमा का एक-से-बढ़कर-एक उत्कृष्ट चित्रण किया. सीनियर केटेगरी में संचिका कुमारी, मिताली कुमारी और सेजल जबकि जूनियर केटेगरी में भक्ति कुमारी, ज़ारा ज़िया एवम श्वेता कुमारी की पेंटिंग्स सर्वोत्कृष्ट चुनी गई. सर्वश्रेष्ठ पेंटिंग बनाने वाली दोनों ही वर्ग के बच्चों को पुरस्कृत किया गया. इस अवसर पर प्राचार्य सुधांशु शेखर, वरिष्ठ शिक्षक अरविंद मानव, राजू सिंह, स्नेहलता कुमारी, मणिमाला कुमारी एवम नूतन कुमारी उपस्थित रहे.



Please Share On