*मां की पहली पुण्यतिथि पर सम्मान के लिए पुत्र ने गांव में लगाई मूर्ति..अनावरण करने के लिए पहुंचे पूर्व मंत्री मुकेश साहनी*

Please Share On

Barbigha:-बिहार सरकार के पूर्व मंत्री मुकेश साहनी के द्वारा नवादा जिला के बाली ग्राम में स्थापित शिक्षिका की मूर्ति का अनावरण किया गया.दरअसल बाली ग्राम निवासी शिक्षिका रूबी देवी का पिछले वर्ष 9 मई को ही कोरोनावायरस से मौत हो गई थी.पुत्र ने मां की पहली पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए गांव में ही अपनी मां की प्रतिमा लगा डाली. प्रतिमा का अनावरण

करने के लिए एक समारोह का भी आयोजन किया गया था जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में बिहार सरकार के पूर्व मंत्री मुकेश साहनी शामिल हुए थे. इस समारोह में भाजपा की प्रदेश मंत्री तथा बरबीघा की वरिष्ठ नेत्री डॉक्टर पूनम शर्मा युवा नेता तथा भावी नगर सभापति उम्मीदवार संतोष कुमार शंकु, इनरव्हील क्लब ऑफ पटना की वरिष्ठ सदस्य उषा सिन्हा, वीआईपी पार्टी के शेखपुरा जिला अध्यक्ष पप्पू चौहान सहित बड़ी संख्या में शेखपुरा और नवादा जिला के लोग शामिल हुए. वीआईपी पार्टी के मुखिया तथा पूर्व मंत्री मुकेश साहनी द्वारा फीता काटकर मूर्ति का अनावरण किया गया. इस दौरान बारी-बारी से सभी वक्ताओं ने मां की महिमाओं का बखान किया.डॉक्टर पूनम शर्मा ने कहा कि मां का दर्जा भगवान से ऊपर माना गया है. हम सभी को अपने जीवन में भगवान की पूजा करने से पहले मां बाप की पूजा अवश्य करनी चाहिए.मां बाप की सेवा से बढ़कर संसार में कोई बड़ी पूजा नहीं हो सकती. किसी के ऊपर से मां का साया उठने के बाद मानो उसका संसार ही लूट जाता है.जीवन में फिर उस व्यक्ति को मां जैसा प्यार कभी नसीब नहीं होता. मां का प्यार ही केवल ऐसा प्यार है जो निश्चल और निस्वार्थ होता है.वही मुकेश साहनी ने कहा हम सभी को मां बाप का आदर करना चाहिए. जदयू नेता संतोष कुमार शंकु ने कहा कि मां बाप की सेवा से बढ़कर कोई कर्म नहीं होता. मां बाप को खुश रखने वाला व्यक्ति को जीवन में कभी भी दुखों का सामना नहीं करना पड़ता है.



Please Share On