पद संभालते ही एक्शन में डीएम सावन कुमार, बरबीघा में सीओ को दिया सख्त निर्देश, हेयर स्टाइल पर भी कह दी बड़ी बात

Please Share On

Sheikhpura: जिले के डीएम सावन कुमार ने पद संभालते ही सुस्त पड़े अधिकारियों की क्लास लगाना शुरू कर दिया है. आज डीएम सावन कुमार बिना सूचना के बरबीघा प्रखंड कार्यालय पहुंचे और करीब करीब सभी अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई. उनके अचानक से बरबीघा प्रखंड कार्यालय पहुंचते ही अधिकारियों के बीच अफरातफरी का माहौल बन गया.

सबसे पहले डीएम सावन कुमार ने आरटीपीएस काउंटर का निरिक्षण किया और वहां जितने भी डॉक्यूमेंट थे सभी को सरसरी निगाह से देखा और कंप्यूटर भी खंगाला. काउंटर पर मौजूद लोगों से बातचीत करने के बाद वहां पर मौजूद कर्मियों को जमकर फटकार लगाई. डीएम ने पहले आओ पहले पाओ के आधार पर आए आवेदनों को लेकर साफ कहा कि जितनी जल्दी हो सके इसका निपटारा कीजिए. सावन कुमार आरटीपीएस काउंटर का निरिक्षण करने के बाद अंचलाधिकारी के ऑफिस में पहुंचे. वहां भी डीएम ने देखा कि जरूरी कागजात ऑफिस में नहीं हैं उसके बाद अंचलाधिकारी भुवनेश्वर प्रसाद को जमकर खरी खोटी सुनाई और कहा कि आप अंचलाधिकारी हैं जी. लग नहीं रहे हैं. बाल में कंघी करके ऑफिस आया करिए.



डीएम के आने से पहले बीडीओ साहब पंचायत भ्रमण कार्यक्रम में गए हुए थे. उन्हें जब सूचना मिली की डीएम साहब आए हैं तो वो भी ऑफिस पहुंचे. बीडीओ भरत कुमार सिंह से भी डीएम सावन कुमार ने अलग अलग योजनाओं की जानकारी ली साथ ही ऑफिस में सूख रहे गमलों को देखकर कहा कि इसमे भी थोड़ा पानी डलवा दिया करिए. डीएम ने ऑफिस में मौजूद एक बुजुर्ग महिला से बातचीत की और पूछा की किसी तरह की परेशानी तो नहीं है. प्रखंड कार्यालय के सभी काउंटरों पर जाकर वहां हो रहे कार्यों को देखा और संतोष जाहिर करते हुए कहा कि किसी तरह की कोताही मत कीजिए. हालांकि इस दौरान एक काउंटर पर थोड़ी गड़बड़ी देखने को मिली जिसके बाद उन्होंने वहां मौजूद कर्मी को फटकार भी लगाई. आपको बता दें डीएम सावन कुमार अपने काम के लिए जाने जाते हैं. उन्हें काम में किसी तरह की कोताही बर्दास्त नहीं है.

Please Share On