Sheikhpura: जिले के बरबीघा अस्पताल में एंबुलेंस की समस्या को लेकर शेखपुरा लाइव ने मुहिम छेड़ी थी. मुहिम का असर ऐसा हुआ कि बरबीघा के लोग सोशल मीडिया के माध्यम से जनप्रतिनिधि(सांसद- विधायक) को लेकर तरह तरह की बात करने लगे. कुछ लोगों ने तो यहां तक सोशल मीडिया पर लिखा कि ऐसे लोगों को चुनने का क्या फायदा जब 9 महीने से एक एंबुलेंस की व्यवस्था लोगों के लिए नहीं कर पाएं हो उनसे उम्मीद ही क्या की जा सकती है.
इस खबर को देखकर बरबीघा के बड़े कारोबारी और लोजपा से विधानसभा प्रत्यासी मधुकर कुमार उर्फ डॉ साहब ने तुरंत संज्ञान लेते हुए कहा कि यदि बरबीघा में 9 महीने से एक एंबुलेंस खराब पड़ा है और उसे कोई बनवा नहीं रहा है तो हम अपने पैसे से इसकी व्यवस्था करेंगे. इसके लिए जो करना पड़ेगा हम करेंगे. उनके इस घोषणा के बाद शहर के कुछ सभ्रांत लोग और जाने माने डॉक्टर कृष्ण मुरारी प्रसाद भी आगे आए और आज एक बैठक करके एक एंबुलेंस देने की घोषणा कर दी.
पूर्व विधानसभा प्रत्यासी मधुकर कुमार ने पीसी कर कहा कि बरबीघा में लगातार हादसे हो रहे हैं. आए दिनों एक्सीडेंट की घटना लगातार हो रही है. हालांकि बरबीघा रेफरल अस्पताल में एक एंबुलेंस तो हैं लेकिन उससे काम नहीं चल रहा है. इसके बाद हमने और समाज के ही कुछ गणमान्य लोगों ने सोचा कि समाज ने हमें भी कुछ दिया है तो हमें भी समाज के लिए कुछ करना चाहिए. हम भी इसी समाज में पैदा हुए हैं इसलिए समाज के प्रति मेरा भी कुछ कर्तव्य है. इसको लेकर हम सब ने एक कमिटी बनाई है जिसके द्वारा एक एंबुलेंस हम दे रहे हैं. कमिटी के नाम को लेकर डॉ मधुकर ने कहा कि इस कमिटी का नाम प्रभा नरेश सेवा संस्थान है. जिसके तहत मरीजों को सभी प्रकार की सहायता दी जाएगी.
हालांकि एंबुलेंस की व्यवस्था करवाने की बात के दौरान डॉ मधुकर ने एक बात का जिक्र यह भी किया कि प्रभा नरेश संस्थान के जरिए अब हम मरीजों के साथ रहनेवाले लोगों को 20 रूपए में खाना भी दिया जाएगा. ऐसा नहीं है कि हम कुछ अनोखा कर रहे हैं बस हम एक मुहिम की शुरूआत कर रहे हैं. मधुकर की माने तो गांव में यदि कोई बीमार पड़ता है तो हमारा जो कल्चर है उसमें गांव के ही 10 से 20 लोग मरीज के साथ हॉस्पीटल आ जाते हैं ताकि किसी तरह की दिक्कत ना हो. लेकिन एक हकीकत यह भी है कि मरीज के साथ आए लोगों को रहनेखाने की भारी परेशानी होती है. ऐसे में इस संस्थान के जरिए जो भी जरूरतमंद लोग हैं उनके लिए बकायदा कम कीमत पर खाने की व्यवस्था इस संस्थान के जरिए की जाएगी. आपको बता दें डॉक्टर मधुकर के इस काम की प्रशंसा बरबीघा में खूब हो रही है. वहीं दूसरी तरफ विधायक और सांसद को लोग जमकर खरीखोटी सुना रहे है. दरअसल एक बेहतर समाज के लिए इस तरह का प्रयास जो डॉक्टर मधुकर कर रहे हैं वो सच में काबिले तारीफ है.