राजनीतिक साजिश के तहत कमरे में बैठकर बरबीघा नगर का वार्डों का परिसीमन करने का लगा आरोप शुरू हुआ जांच पड़ताल

Please Share On

Barbigha:-बरबीघा नगर में होने वाले नगर निकाय चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मी अपने चरम सीमा पर पहुंच ने वाली है. खासकर नगर सभापति पद के प्रत्याशी साम दाम दंड भेद का प्रयोग करके सत्ता हासिल करने के जुगाड़ में लगे हुए हैं. अब वार्ड परिसीमन को लेकर भी विवाद खड़ा होना शुरू हो गया है.दरअसल नगर विकास विभाग द्वारा वार्डों का परिसीमन जारी करने के बाद कई वार्डो पर स्थानीय जनप्रतिनिधियों व समाजसेवियों ने

आपत्ति जताते हुए जांच पड़ताल कर वार्ड पुनर्गठन करने का दावा आपत्ति जिलाधिकारी के साथ साथ संबंधित विभाग के पदाधिकारी समक्ष पेश किया था. एक 11 मई तक दावा आपत्ति पेश करने की तारीख निर्धारित की गई थी. निर्धारित तिथि तक अलग-अलग आवेदन प्राप्त होने के बाद अब उसका जांच पड़ताल शुरू हो गया है. प्रखंड विकास पदाधिकारी भरत कुमार सिंह को जांच का जिम्मा सौंपा गया है. वार्ड नंबर 5 के नए परिसीमन पर आपत्ति दर्ज कराने वाले नगर सभापति उम्मीदवार संतोष कुमार  शंकु परसीमन तय करने वाले नगर परिषद और अंचल के अमीन पर बड़ा आरोप लगाते हुए राजनीतिक साजिश के तहत दबाव में आकर परिसीमन करने का आरोप भी लगाया है. पदाधिकारियों को सौपे गए आवेदन के अनुसार नगर परिषद के पूर्व प्रधान लिपिक द्वारा कमरे में अमीन को बैठवाकर परिसीमन करवाने का आरोप लगाया गया है. दावा किया गया है कि जिस अमीन और अंचलाधिकारी भुवनेश्वर यादव के द्वारा सभी 28 वार्डों का परिसीमन किया गया वेलोग अधिकांश वार्ड का चौहद्दी नहीं बता पाएंगे. अमीन द्वारा बने बनाए परसीमन पर सिर्फ हस्ताक्षर करके विभाग को भेज दिया गया था.इस गंभीर आरोप के लगने के बाद जिला पदाधिकारी भी हरकत में आए और वार्डो का जांच पड़ताल करवाना शुरू कर दिया है. जांच के क्रम में प्रखंड विकास पदाधिकारी को भी कुछ वार्डों में गड़बड़ियां मिली. हालांकि इस विषय पर अभी तक खुलकर कुछ भी बताने से इंकार कर रहे हैं. प्रखंड विकास पदाधिकारी ने कहा कि परिसीमन के आधार पर कई वार्डो को वीखंडित करने का आरोप लगा है.उसकी जांच पड़ताल आबादी के हिसाब से किया जा रहा है.अगर गड़बड़ी की गई होगी तो पूर्व वाले परिसीमन को रद्द करके फिर से नया परिसीमन जारी किया जाएगा.



Please Share On