Suraj Sheikhpura:-जिलेभर में दुर्घटनाओं का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है. रविवार को जहां बरबीघा में हुए सड़क दुर्घटना में तीन बच्चियों की मौके पर मौत हो गई वहीं सोमवार की सुबह भी दूल्हा और दुल्हन की कार को हाइवा सामने से ठोक दिया. बरबीघा शेखपुरा रोड में टाटी पुल से ठीक पहले चिमनी के पास हुए इस सड़क दुर्घटना में एक की हालत गंभीर बताई गई है. दूल्हा दुल्हन
सहित सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल शेखपुरा में भर्ती कराया गया है. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि टक्कर इतना भीषण था कि कार का परखच्चे उड़ गया. जानकारी के मुताबिक नालंदा जिला के सारे थाना क्षेत्र अंतर्गत हरगामा गांव में शादी समारोह था. इस गांव में प्रेमडीहा गाँव से बारात आई थी. शादी की सारी रस्में खत्म होने के बाद दूल्हा दुल्हन को विदा कर दिया गया. खुशी-खुशी दोनों गांव के लिए रवाना हुए थे. जाने के क्रम में ही टाटी पुल के ठीक पहले चिमनी के पास यह दुर्घटना हो गई. इस घटना में प्रेमडीहा गांव निवासी दूल्हा फखरुद्दीन दुल्हन सबीना खातून के साथ-साथ कार का ड्राइवर और 2 अन्य लोग घायल हो गए. इसमें से कार चालक सलाउद्दीन की स्थिति गंभीर है जिसे प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया गया. वहीं स्थानीय लोगों की मदद से दुर्घटना को अंजाम देने वाला हाईवा ट्रक को भी पकड़ लिया गया है. फिलहाल सभी घायलों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है जबकि पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.