Sheikhpura: बरबीघा नगर परिषद क्षेत्र के मिशन चौक पर गाड़ी साइड लेने के विवाद में दो पक्षों के बीच इतना विवाद बढा की दो गांव के लोग ही आपस में भिड़ गए. बरबीघा नगर क्षेत्र के रामपुर सिंडाय और बरबीघा के बगल में स्थित नालंदा जिला का सारे थाना क्षेत्र अंतर्गत खेतलपूरा गांव लोगों के बीच हुए मारपीट में कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.
सभी घायलों को इलाज के लिए बरबीघा रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया. मामले को लेकर एक पक्ष से रामपुर सिंडाय गांव निवासी सदन प्रसाद सिंह के पुत्र राजू कुमार तथा दूसरे पक्ष से छतरपुरा गांव निवासी विजय प्रसाद सिंह के द्वारा बरबीघा के मिशन ओपी थाना में प्राथमिकी दर्ज कराया गया. घटना के संबंध में राजू कुमार ने बताया कि वह प्रतिदिन की भांति मिशन चौक पर गाड़ियों से पार्किंग की वसूली कर रहे थे. इसी दौरान खेतलपुरा गांव निवासी मुकेश सिंह के पुत्र हिमांशु कुमार और विजय सिंह के पुत्र दीपक कुमार अपने चार पहिया वाहन से घर जा रहे थे.
पार्किंग वसूली के दौरान चौक पर भीड़ थी. जिस वजह से गाड़ी निकलने में थोड़ी परेशानी हो रही थी. इसी बात को लेकर दोनों गाड़ी से नीचे उतरे और राजू कुमार की जमकर पिटाई कर दी. राजू कुमार ने इस दौरान ₹2700 नगद छीनने का भी आरोप लगाया है. स्थानीय लोगों की पहल पर उस समय झगड़े को शांत करा दिया गया. लेकिन थोड़ी देर बाद ही खेतलपूरा गांव से दर्जनों की संख्या में लोग पुनः राजू कुमार के घर पर चढ़कर गाली गलौज करने लगे. इसके बाद रामपुर सिंडाय गांव के कई लोग भी आक्रोशित हो उठे और दोनों तरफ से जमकर लाठी चलने लगी. दर्ज प्राथमिकी के अनुसार कुछ लोग हाथों में हथियार भी लिए हुए थे.
हालांकि दूसरे पक्ष से विजय कुमार सिंह द्वारा दर्ज कराई गई प्राथमिकी के अनुसार पहले राजू कुमार के द्वारा ही दीपक कुमार और हिमांशु कुमार के साथ मारपीट किया गया. इस दौरान शादी के लिए बिहार शरीफ से बना कर लाए जा रहे लाखों का सोने का गहना भी छीनने का आरोप राजू कुमार के ऊपर लगाया है. गौरतलब हो कि इस मारपीट के दौरान दोनों पक्ष से कई लोगों को गंभीर चोट लगी है. वही मामले को लेकर मिशन ओपी थाना प्रभारी नवीन कुमार सिंह ने बताया कि घटना की जांच पड़ताल की जा रही है. दोषी पक्ष के विरुद्ध पुलिस कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने का प्रयास करेंगे.