Sheikhpura: शेखपुरा जिले के ओनमां में साईं कॉलेज ऑफ फार्मेसी जोकि फार्मेसी काउंसलिंग ऑफ इंडिया भारत सरकार से मान्यता प्राप्त एवं आर्यभट्ट ज्ञान विश्वविद्यालय पटना तथा डिपार्टमेंट ऑफ हेल्थ एजुकेशन बिहार सरकार से संबंधित है. संस्थान द्वारा बी फार्मा सत्र 21 – 25 हेतु नामांकन की तिथि 23 तारीख तक बढ़ाई गई है.
विभाग अध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि आर्यभट्ट ज्ञान विश्वविद्यालय द्वारा 12 मई को पत्र जारी कर 23 मई 2022 तक सत्र 2021 – 25 के लिए पंजीयन की तिथि विस्तारित की गई है. उन्होंने बताया कि वैसे सभी विद्यार्थी जो नामांकन के लिए प्रतीक्षा में बैठे हुए हैं उनको 23 मई तक आकर अपना नामांकन पुनः करा लेने की अपील की गई है. साथ ही यह आखिरी मौका दिया जा रहा है.
संस्थान के निदेशक अंजेश कुमार ने बताया कि क्षेत्र में फार्मेसी संस्थान की आवश्यकता को देखते हुए 2020 में संस्थान में 2 कोर्स बी फार्मा के लिए 100 सीट व डी फार्म के लिए 60 सीट भारत सरकार द्वारा स्वीकृत किए गए हैं. संस्थान अपने उद्देश्य की पूर्ति के लिए नियमित कक्षा एवं प्रयोगशाला का भी संचालन किया जा रहा है. संस्थान में आधुनिक संसाधन उपलब्ध है. सभी विद्यार्थी जो 2022 में इंटर की परीक्षा पास कर चुके हैं और बी फार्म या डी फार्म लेना चाहते हैं उन्हें नामांकन लेने पर नामांकन शुल्क में छूट दी जाएगी.