उत्क्रमित मध्य विद्यालय भोजडीह के पास सड़क पर गिरा पेड़, अफरा-तफरी का माहौल, घंटों आवागमन हुआ ठप्प

Please Share On

Sheikhpura: अरियरी प्रखंड क्षेत्र के उत्क्रमित मध्य विद्यालय भोजडीह के पास सड़क किनारे लगे एक पुराना वृक्ष के गिर जाने से अफरा-तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया और उक्त पथ के दोनों तरफ से आने जाने वाले बड़े वाहनों की लंबी कतार लग गई. जिसके बाद इसकी सूचना स्थानीय थाना को दी गई तब उक्त पुराने वृक्ष को काटकर हटाया गया. जिसके बाद आवागमन पूरी तरह से बहाल हुआ.

आपको बता दें कि उक्त विद्यालय के पास सड़क किनारे बहुत ही पुराना पीपल का पेड़ था, जो अंदर से काफी कमजोर हो गया था. जिसके कारण सोमवार के दिन दोपहर के बाद हवा के हल्की झोंके पर ही उक्त पीपल का पेड़ गिर गया. जिसके बाद सड़क के दोनों तरफ आवागमन ठप हो गया और बाहनों लंबी कतारें लग गई.



हालांकि स्थानीय ग्रामीणों ने इसकी सूचना वीडियो अरविंद कुमार को देने की कोशिश की, परंतु वे मोबाइल रिसीव नहीं कर पाये और अंततः इसकी सूचना थाना अध्यक्ष अरविंद कुमार को दी गई तो वे अपने दल बल के साथ पहुंचे और उक्त पेड़ को काटकर सड़क के किनारे हटाया  तब जाकर आवागमन बहाल हो सका.

Please Share On