Sheikhpura:- शेखपुरा नगर क्षेत्र में स्थित संजय गांधी महिला कॉलेज में मंगलवार को एडमिट कार्ड वितरण के दौरान विद्यार्थियों से अवैध वसूली का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि किस तरह से एक हाथ से ₹100 का नोट कॉलेज के स्टाफ लेते हैं और बदले में एडमिट कार्ड देते हैं.हालांकि हमारी चैनल इस वीडियो की पुष्टि नहीं करती है. दरअसल कुछ दिनों के बाद मुंगेर यूनिवर्सिटी के तहत
सत्र 2019-22 के लिए बीए पार्ट 2 और सत्र 2020-23 के लिए बीए पार्ट वन का परीक्षा आयोजित होना है.इसको लेकर जिले भर के कॉलेज में विद्यार्थियों के बीच एडमिट कार्ड का वितरण किया जा रहा है.एडमिट कार्ड लेने के लिए संजय गांधी महिला कॉलेज शेखपुरा में मंगलवार मेंहुस गांव निवासी बाबुल कुमार की पुत्री खुशबू कुमारी और शिवानी कुमारी भी अपने भाई सोनू कुमार के साथ पहुंची थी. सोनू कुमार ने बताया कि धड़ल्ले से कॉलेज स्टाफ के द्वारा एडमिट कार्ड एक हाथ के लिए जा रहा था और एक हाथ से ₹100 का नोट लिया जा रहा था. जब सोनू कुमार की दोनों बहनों के एडमिट कार्ड लेने की बारी आई तब सोनू कुमार ने पैसा देने से इनकार कर दिया. इसके बाद कॉलेज प्रशासन भड़क उठा और खुशबू कुमारी और शिवानी कुमारी का एडमिट कार्ड देने से मना कर दिया. इस बात को लेकर काफी देर तक सोनू कुमार कि कॉलेज प्रशासन से बहस होती रही.आखिरकार कॉलेज प्रशासन ने सोनू कुमार को कहा,जहां जाना है जाओ जो करना है करो लेकिन एडमिट कार्ड के बदले ₹100 लगेगा तो लगेगा. सोनू कुमार ने इसके बाद मुंगेर यूनिवर्सिटी के कॉलेज इंस्पेक्टर भवेश चंद्र पांडे से भी बात किया.हालांकि भवेश चंद्र पांडे ने तुरंत संज्ञान लेते हुए कॉलेज के प्रिंसिपल को कड़ी फटकार लगाई और तत्काल इस तरह की अवैध वसूली पर रोक लगाने का आदेश दिया. भवेश चंद्र पांडे ने बताया कि अगर विद्यार्थियों के द्वारा लिखित रूप से शिकायत दर्ज की जाती है तो निश्चित तौर पर दोषी स्टाफ के खिलाफ कड़ी कार्रवाई किया . गौरतलब हो कि संजय गांधी महिला कॉलेज प्रशासन के इस रवैया से एक बार फिर से जिले में शिक्षा जगत शर्मसार हो गया. अब देखना है कि शिक्षा व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए अब कड़ा रुख अख्तियार किए हुए नए जिलाधिकारी सावन कुमार इस पर क्या कार्रवाई करते हैं.