Sheikhpura: बरबीघा में लगातार हो रही सड़क दुर्घटना को लेकर तेजतर्रार जिला अधिकारी सावन कुमार को इसमें कमी लाने के उद्देश्य से सुझाव पत्र भेजा गया है. बरबीघा के प्रख्यात समाजवादी नेता तथा भूतपूर्व नगर अध्यक्ष शिव कुमार ने जिलाधिकारी को पत्र भेजकर कई सारी मांगे भी रखी है.
पत्र के माध्यम से उन्होंने जिलाधिकारी का ध्यान आकृष्ट करते हुए बताया कि उचित ट्रैफिक व्यवस्था ना होने के कारण लगातार दुर्घटनाएं हो रही है. उन्होंने बरबीघा के गंगटी मोड़, श्री कृष्ण चौक,मिशन चौक तथा मिर्जापुर गांव के निकट सड़क के दोनों ओर से ब्रेकर देने का मांग रखा है. इसके अलावा दुर्घटनाओं का मुख्य स्थल होने के कारण संबंधित जगह पर 30 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से गाड़ी चलाने संबंधी सूचना हेतु बोर्ड लगवाने का मांग किया. तेज गति से वाहन चलाने वाले से जुर्माना वसूलना तथा श्री कृष्ण चौक और मिशन चौक पर ट्रैफिक पुलिस की तैनाती, सड़क के किनारे सूखे पड़े वृक्षों की जल्द से जल्द कटाई, मुख्य बाजार में गति सीमा 20 किलोमीटर प्रति घंटा करवाने, तथा नाबालिक बाइक चालकों से लगातार जुर्माना वसूली करने आदि का मांग भी किया गया है.
इसके अलावा उन्होंने जिला प्रशासन के पास दुर्घटनाओं को रोकने के लिए अगर कोई अच्छी तरकीब होने पर उकसे भी जल्द से जल्द लागू करवाने का आग्रह किया. उन्होंने बताया कि बिना प्रशासनिक सहयोग और लोगों की जागृति के दौरान दुर्घटनाओं पर रोक लगाना असंभव है. उन्होंने क्षेत्र के माता-पिता से भी 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को हाथ में बाइक ना देने का आग्रह किया. इस मौके पर उनके साथ क्षेत्र के कई गणमान्य लोग भी उपस्थित थे.