
Sheikhpura: नवादा सांसद चंदन सिंह ने आज बरबीघा क्षेत्र का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने पुरानी शहर बरबीघा, धरसेनी, भदरथी, डुमरी इत्यादि गांव में धूमकर शोकाकुल परिवार से मिलकर उन्हें सांत्वना दी.

आपको बता दें कि पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के मुताबिक चंदन सिंह पहले पुरानी शहर के रहने वाले फेमस होमियोपैथ डॉक्टर दयानंद प्रसाद के परिजनों से मुलाकात की. आपको बता दें कुछ दिन पहले दयानंद प्रसाद की सड़क हादसे में मौत हो गई थी. उसके बाद फैजाबाद के रहनेवाले बालो पासवान के आवास पर गए. वहां से निकल कर चंदन सिंह ने सर्वा गांव के रहने वाले श्रीकांत सिंह के आवास पर जाकर शोकाकुल परिजनों से भी मुलाकात की. आपको बता दें हाल के दिनों में बरबीघा क्षेत्र में सड़क दुर्घटना में कई लोगों की मौत हो गई है. सांसद चंदन सिंह ने उन सभी पीड़ित परिजनों से मुलाकात की और उन्हें सांत्वना दी.


सांसद चंदन सिंह ने अपने कार्यक्रम के मुताबिक डुमरी गांव में गुड्डू सिंह के परिजनों से भी मुलाकात की. आपको बता दें कुछ दिन पहले गुड्डु सिंह का निधन सूरत में हो गया था. इसके बाद सांसद ने धरसेनी और भदरथी गांव जाकर भी शोकाकुल परिजनों से मुलाकात की.
