*शेखपुरा के इस्लामिया हाई स्कूल में गबन का मामला गरमाया..शिक्षकों ने अपने ऊपर लगाए गए गवन के आरोपों को बताया निराधार*

Please Share On

Sheikhpura:शेखपुरा जिले के इस्लामिया हाई स्कूल में गबन का मामला अब थमने का नाम नहीं ले रहा है. इस जंग में बरसो से विद्यालय के सचिव के पद पर बने संबिल हैदर अब विद्यालय के 4 शिक्षकों के ऊपर ढाई लाख

रुपया गबन का आरोप लगाकर प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया है.ज़ुन्नुन खान, आशुतोष कुमार अहमद रजा विक्रम सहित 4 शिक्षकों पर प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश संबंधित खबर मीडिया रिपोर्ट में प्रकाशित हुई है. हालांकि खबर का कटिंग लगाकर शिक्षक आशुतोष कुमार ने सोशल मीडिया पर इसे महज बदले की भावना की राजनीति करार दिया है. सबूत के तौर पर आशुतोष कुमार



विद्यालय के सचिव संबिल हैदर द्वारा शिक्षकों को दिया गया नोटिस

ने सचिव संबिल हैदर का पैसों का डिमांड का नोटिस और बैंक में जमा कराए गए पैसों का बैंक स्लिप भी सोशल मीडिया पर डाला है.इस मामले पर आशुतोष कुमार ने बताया कि अगर मैंने पैसों का गबन किया है तो जिलाधिकारी से मैं आग्रह करता हूं कि इस मामले का निष्पक्ष तरीके से जांच करवा लिया जाए. इसके साथ साथ विद्यालय के हर विभाग के ऑडिट करवाने का भी मांग रखा है.उन्होंने कहा कि अगर विद्यालय का ऑडिट किया जाए तो विद्यालय में लाखों का नहीं बल्कि करोड़ों का गबन का मामला उजागर होगा.उन्होंने बताया कि जब हम 4 शिक्षकों का वेतन नहीं मिला और हमने खुलकर मोर्चा विद्यालय के खिलाफ खोल दिया तो हमारी आवाज को

शिक्षकों द्वारा सोशल मीडिया पर डाला गया बैंक स्लिप का फोटो

दबाने के इरादे से इस तरह का मनगढ़ंत एवं झूठा मुकदमा दर्ज करवाने का धमकी दिया जा रहा है. इन झूठे मुकदमों पर दबाव में आकर शिक्षकों की आवाज अब नही दबेगी. जरूरत पड़ी तो शिक्षक अब इस लड़ाई को विद्यालय से बाहर निकल कर सड़क पर लड़ेंगे.गौरतलब हो कि चारों शिक्षकों ने 2 दिन पूर्व विद्यालय में अवैध वसूली का भी सनसनीखेज आरोप लगाया था. हालांकि दोनों पक्षों में किसके बात में कितनी सच्चाई है यह जांच का विषय है. अब जिलाधिकारी महोदय को भी चाहिए कि इस मामले में हस्तक्षेप करके जल्द से जल्द मामले का पटाक्षेप किया जाए.

Please Share On