Sheikhpura: बरबीघा थाना के द्वारा सोमवार को विशेष वाहन जांच अभियान चलाया गया. इस वाहन जांच अभियान के दौरान वैसे चालकों की जांच पड़ताल की गई जो बिना ड्राइविंग लाइसेंस के सड़कों पर गाड़ी चला रहे थे.
सब इंस्पेक्टर असलम खान और पुलिस बल के द्वारा चलाए गए जांच अभियान के क्रम में चार ट्रैक्टर चालकों को पकड़ा गया. पुलिस ने ट्रैक्टर और चालक को पकड़ कर थाने लाया और उसके बाद सभी का चालान काटा. थानाध्यक्ष जयशंकर मिश्र ने बताया कि सभी ट्रैक्टर चालकों पर पांच पांच हज़ार रुपये का जुर्माना लगाया गया है. पुलिस के इस कार्यवाई से बिना ड्राइविंग लाइसेंस के गाड़ी चलाने वाले अन्य वाहन चालकों में हड़कंप मच गया है. थानाध्यक्ष जयशंकर मिश्र ने विनम्र लहजे में गाड़ी मालिकों से भी निवेदन किया कि बिना ड्राइविंग लाइसेंस वाले ड्राइवर को गाड़ी चलाने के लिए नौकरी पर न रखे. ऐसा करने से ना केवल आपको आर्थिक नुकसान सहना पड़ेगा बल्कि सड़कों पर कई जिंदगियां अकाल मौत के गाल में समा जाएगी.
गौरतलब हो कि सिर्फ मई महीने में बरबीघा के शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्रों में अब तक विभिन्न सड़क दुर्घटनाओं में लगभग एक दर्जन लोगों की मौत हो चुकी है. इसमें से अधिकांश दुर्घटनाएं ट्रैक्टर या फिर ट्रक चालकों की गलती की वजह से हुई है. इसी को देखते हुए अब पुलिस के द्वारा नियमित रूप से इस तरह का वाहन जांच अभियान चलाया जाएगा. आपको बता दें कि कुछ दिन पहले पूर्व विधानसभा प्रत्यासी मधुकर कुमार और स्थानीय लोगों ने मिर्जापुर के पास सड़क के किनारे खड़े होकर कई टैक्टर और ट्रक वालों को रूकवाकर ड्राइविंग लाइसेंस के बारे में पूछा था. जिस खबर को शेखपुरा लाइव ने प्रमुखता से दिखाया था.